शेन वाटसन का नाम ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन आल राउंडर्स में शुमार किया जाता है. फिलहाल वो पाकिस्तान सुपर लीग में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। शेन वाटसन दरअसल चर्चा में इसलिए आये क्योंकि उन्होंने आईपीएल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का एक बड़ा ऑफर ठुकरा दिया।
जानकारी के मुताबिक शेन वाटसन को पीसीबी की ओर से सीमित ओवर्स क्रिकेट में पाकिस्तान टीम का हेड कोच बनने का ऑफर दिया गया था और इसके एवज़ में उन्हें सालाना 2 मिलियन डॉलर की पेशकश की गयी थी लेकिन वाटसन ने पीसीबी का ये ऑफर ठुकरा दिया। दरअसल शेन वाटसन आईपीएल के दौरान कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. पाकिस्तान का ऑफर लेने का मतलब होता कि उन्हें आईपीएल से काफी समय तक दूर होना पड़ता क्योंकि आईपीएल के दौरान ही न्यूज़ीलैण्ड की टीम पांच मैचों की टी 20 श्रंखला खेल रही है.
इस वजह से शेन वाटसन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के ऑफर पर आईपीएल को तरजीह दी. शेन वाटसन शुरआत से PSL से जुड़े हुए हैं। पहले वो क्वेटा ग्लैडिएटर्स से बतौर खिलाड़ी जुड़े हुए थे और क्वेटा को खिताब दिलाने में भी मदद की थी और अब वो फ्रैंचाइज़ी के साथ बतौर हेड कोच जुड़े हुए हैं। क्वेटा की टीम ने इस PSL की शुरआत तो काफी अच्छी की थी मगर समापन सही नहीं हुआ.