depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां

ट्रेवलये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां

Date:


ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां

अगर आप  किसी एकांत, खूबसूरत और साफ जगह पर अपना समय बिताना चाहते है तो भारत में कई ऐसे बीच हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।

अगोंडा बीच

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां
Image Source: Google

दक्षिण गोवा का एक छोटा सा गांव है अगोंडा। ये अगोंडा बीच भारत के साफ बीच में से एक है। इस बीच पर कई शाकाहारी भोजनालय और बुटीक रिजॉर्ट्स भी हैं। जहां पर आप एंजॉय कर सकते हैं। 

राधानगर बीच

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां
Image Source: Google

राधानगर बीच जो अंडमान द्वीप में स्थित है। यहां एक तरफ आपको जंगल का खूबसूरत नजारा दिख जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ सफेद रेत पर एक तरफ बीच का साफ नीला पानी देखने को मिल जाएगा। इस बीच की लहरें ज्यादा ऊपर नहीं उठती है, इसलिए लोग इसमें तैराकी भी कर लेते हैं। 

पालोलेम बीच

ये है दुनिया के सबसे खूबसूरत बीच, जरूर जाएं यहां
Image Source: Google

गोवा में स्थित पालोलेम बीच हर साल काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इस बीच पर साइलेंट डिस्को चलता है। दरअसल, इसमें ऐसा किया जाता है कि यहां शांति बनाने के लिए लोगों को हेडफोंस पहना दिए जाते हैं। ताकि बीच पर शांति भी बने रहे और लोग अपना मनोरंजन भी कर पाए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related