अगर आप किसी एकांत, खूबसूरत और साफ जगह पर अपना समय बिताना चाहते है तो भारत में कई ऐसे बीच हैं, जहां आप घूमने के लिए जा सकते हैं।
अगोंडा बीच
दक्षिण गोवा का एक छोटा सा गांव है अगोंडा। ये अगोंडा बीच भारत के साफ बीच में से एक है। इस बीच पर कई शाकाहारी भोजनालय और बुटीक रिजॉर्ट्स भी हैं। जहां पर आप एंजॉय कर सकते हैं।
राधानगर बीच
राधानगर बीच जो अंडमान द्वीप में स्थित है। यहां एक तरफ आपको जंगल का खूबसूरत नजारा दिख जाएगा, तो वहीं दूसरी तरफ सफेद रेत पर एक तरफ बीच का साफ नीला पानी देखने को मिल जाएगा। इस बीच की लहरें ज्यादा ऊपर नहीं उठती है, इसलिए लोग इसमें तैराकी भी कर लेते हैं।
पालोलेम बीच
गोवा में स्थित पालोलेम बीच हर साल काफी संख्या में सैलानी पहुंचते हैं। इस बीच पर साइलेंट डिस्को चलता है। दरअसल, इसमें ऐसा किया जाता है कि यहां शांति बनाने के लिए लोगों को हेडफोंस पहना दिए जाते हैं। ताकि बीच पर शांति भी बने रहे और लोग अपना मनोरंजन भी कर पाए।