मिश्रित वैश्विक संकेतों के दबाव के बावजूद 5 सितंबर को भारतीय सूचकांक तेजी में खुले। सेंसेक्स 133.05 अंक बढ़कर 82,485.69 पर और निफ्टी 40.60 अंक बढ़कर 25,239.30 पर खुला। करीब 1885 शेयरों में तेजी, 532 शेयरों में गिरावट और 113 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। हालाँकि शुरूआती कारोबार में अभी दोनों सूचकांकों में ऊपरी स्तर से गिरावट आयी है और खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 59 और निफ़्टी 21 अंक ऊपर कारोबार कर रहा है.
निफ्टी पर अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, विप्रो प्रमुख लाभ में दिख रहे हैं, जबकि ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, एचडीएफसी लाइफ, नेस्ले इंडिया और सन फार्मा नुकसान में नज़र आ रहे हैं। NSE के शेयरों में सबसे ज़्यादा एक्टिविटी HDFC Bank, Reliance, ICICI Bank, UltraTechCement और Tata Motors में दिख रही है वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा हलचल वाले शेयरों में Reliance, HDFC Bank, Tata Steel, Tata Motors और Titan Company शामिल है.
बोर्ड द्वारा बोनस शेयर पर विचार किए जाने की ख़बरों से आरआईएल के शेयरों में तेजी देखि जा रही है। कंपनी के निदेशक मंडल की 5 सितंबर को बैठक होगी जिसमें कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने पर विचार किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, रिलायंस को सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन योजना के तहत 10 GWh बैटरी भंडारण परियोजना बनाने का पुरस्कार भी मिला, उसका भी असर कंपनी के शेयर में देखा जा रहा है.