उम्मीद के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड को एडिलेड ओवल में दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन हुई कहासुनी के लिए दंडित किया जाना तय है। सिराज को ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी को आउट करने के बाद हेड को विदाई देते हुए देखा गया, लेकिन मैदान पर दोनों के बीच कुछ टिप्पणियां भी हुईं। हेड और सिराज दोनों ने बातचीत के सब्जेक्ट से थोड़ा अलग खुलासा किया, जिससे पूरे क्रिकेट जगत से प्रतिक्रियाएं सामने आईं। हालांकि दोनों के पास घटना को लेकर अपनी अपनी कहानी है, लेकिन एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिराज और हेड को इस हरकत के लिए ICC द्वारा दंडित किया जाना तय है।
जानकारी के मुताबिक एडिलेड में मैदान पर हुई घटना के कारण दोनों में से किसी को भी निलंबित किए जाने की उम्मीद नहीं है, लेकिन जुर्माना के रूप में प्रतिबंध जारी किए जाने की संभावना है।एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार दोनों खिलाड़ियों को ICC द्वारा दोषी पाया गया और आज अनुशासनात्मक सुनवाई के बाद प्रतिबंधों की घोषणा की जाएगी।
दरअसल ये घटना उस वक्त घटी जब ट्रेविस हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी कर रहे थे. उसी दौरान मोहम्मद सिराज गेंदबाज़ी करने आये जिनकी एक गेंद पर ट्रेविस हेड ने छक्का जड़ दिया लेकिन अगली ही गेंद पर सिराज ने हेड के डंडे उखाड़ दिए. सिराज के सेलेब्रेशन पर ट्रेविस हेड कुछ कहते हुए नज़र आये जिसका सिराज जवाब देते हुए दिखे। बात में हेड ने कहा कि वो सिराज की गेंदबाज़ी की तारीफ में वेल बोल्ड कह रहे थे लेकिन सिराज ने कहा कि ट्रेविस हेड झूठ बोल रहे हैं. वीडियो में भी हालाँकि दिख रहा है कि दोनों खिलाड़ी गुस्से में एक दूसरे से बात कर रहे हैं, ऐसे में लगता नहीं कि ट्रेविस सिराज की गेंदबाज़ी की तारीफ कर रहे थे. बहरहाल असलियत क्या है ये ICC को पता चल चूका है और अब वो एक्शन लेने की तैयारी में हैं.