depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IND vs Pak: गेंदबाज़ों ने तो काम कर दिया, अब बारी बल्लेबाज़ों की

फीचर्डIND vs Pak: गेंदबाज़ों ने तो काम कर दिया, अब बारी बल्लेबाज़ों...

Date:

चैंपियंस ट्रॉफी के उस मैच में जिसका इंतज़ार काफी दिनों से क्रिकेट के फैंस को था आज भारत और पाकिस्तान के बीच शुरू हुआ, पाकिस्तान की पहली पारी दो गेंदों पहले 241 रनों पर सिमट गयी, इस तरह कहा जा सकता है कि भारतीय गेंदबाज़ों ने अपना काम बखूबी अंजाम दिया है, अब बारी बल्लेबाज़ों की है. स्कोर को देखते हुए लक्ष्य मुश्किल हीं लग रहा है, इसलिए कहा जा सकता है कि टीम इंडिया पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर सकती है. पिछले मैच में पंजा खोलने वाले मोहम्मद शामी के अलावा लगभग सभी भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी की. विशेषकर कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या ने.

पाकिस्तान के कप्तान रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया इमाम और बाबर ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने 8 ओवरों में 41 रन भी बनाये मगर तभी बाबर 23 रन बनाकर विकेट के पीछे हरिदिक की गेंद पर आउट हो गए. फखर ज़मान की जगह टीम में शामिल किये गए इमाम जो बहुत सुस्त खेल रहे थे एक असंभव सा रन लेने के प्रयास में रन आउट हो गए. इसके बाद सऊद शकील और मोहम्मद रिज़वान ने पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया मगर इस कोशिश में रन रेट लगातार गिरता गया. दोनों के बीच 90 रनों से ज़्यादा की साझेदारी हुई. इसके बाद जब दोनों बल्लेबाज़ों ने रन रेट बढ़ने की कोशिश कि तो विकेट गंवाने लगे. पहले रिज़वान को 46 रनों पर अक्षर पटेल ने बोल्ड किया, इसके बाद सऊद शकील 62 रन बनाकर पंड्या का शिकार बने.

तय्यब ताहिर भी जल्द ही चलते बने. इसके बाद सलमान अली आग़ा और खुशदिल ने पारी को 200 रनों तक पहुँचाया। इसी स्कोर पर सलमान कुलदीप का शिकार बने, अगली ही गेंद पर शाहीन भी विकटों के सामने पकडे गए. खुशदिल ने स्कोर को 250 के पार ले जाने की पूरी कोशिश लेकिन कामयाब नहीं हो सके. खुशदिल ने 39 गेंदों में 38 रनों की पारी खेली। टीम के सामने अब जीत के लिए 242 रनों का लक्ष्य है. पाकिस्तान की गेंदबाज़ी को देखते हुए यह लक्ष्य मुश्किल तो नहीं होना चाहिए फिर भी अतिउत्साह में नहीं आना है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इंग्लिस के तूफ़ान में उड़ गया इंग्लैंड, फीका पड़ा डकेत का शतक

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद चैंपियंस ट्रॉफी के...

देश में बिक रही हैं घटिया दवाइयां!

हाल ही में हुई एक सरकारी जांच में 84...

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 87 के पार

25 फरवरी को दोपहर के कारोबार में रुपया 55...