टेक डेस्क। Google अपने Chrome 110 को 7 फरवरी, 2023 को रिलीज करने की तैयारी में है, इसी नई रिलीज के साथ क्रोम के पुराने वर्जन सपोर्ट करना बंद कर देंगे। Google के सपोर्ट पेज पर जानकारी के अनुसार, क्रोम 109 दो पुराने Microsoft ऑपरेटिंग सिस्टम- विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को सपोर्ट करने वाले क्रोम बंद हो जाएंगे।
15 जनवरी, 2023 तक क्रोम के पुराने वर्जन के लिए Google सपोर्ट नहीं देगा, यूजर्स विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में क्रोम के पुराने वर्जन का उपयोग कर सकते है। लेकिन सुरक्षा सुधारों सहित कोई भी नया अपडेट नहीं मिलेगा।
क्रॉस-प्लेटफॉर्म वेब ब्राउजर क्रोम का उपयोग जारी रखने के लिए यूजर्स को अपने सिस्टम को विंडोज 10 या 11 OS के साथ अपग्रेड करना जरुरी है। आपको सुनिश्चित करना होगा कि आपका डिवाइस विंडोज 10 या बाद के वर्जन पर चल रहा है।
बता दे, क्रोम के पुराने वर्जन काम करना जारी रखेंगे लेकिन इन ऑपरेटिंग सिस्टम में विंडोज 7 और विंडोज 8/8.1 पर यूजर्स के लिए कोई और अपडेट आएगा। इसीलिए विंडोज़ में अपग्रेड करने की सलाह दी गयी है।
जुलाई, 2021 में गूगल ने क्रोम 110 वर्जन को जारी करने की योजना बनाई थी, लेकिन महामारी के कारण इसे लॉन्च नहीं किया गया।
(Image/Pixabay)