depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

वनप्लस को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया 5जी स्मार्टफोन

टेक्नोलॉजीवनप्लस को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया 5जी स्मार्टफोन

Date:


वनप्लस को टक्कर देने के लिए सैमसंग ने लॉन्च किया 5जी स्मार्टफोन

Samsung Galaxy A22 5G भारत में लॉन्च कर दिया गया है। Samsung Galaxy A22 5G एक सस्ता और बेहतरीन 5जी स्मार्टफोन है। Samsung Galaxy A22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है साथ ही 90Hz की रिफ्रेश रेट वाली नॉच डिस्प्ले दी गई है।

फोन में 8 GB RAM और 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के सपोर्ट से ये फ़ोन और भी खास बन जाता है। 5जी नेटवर्क की तेज स्पीड के लिए 11 5G बैंड दिया गया है ।

Samsung Galaxy A22 5G के 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज वाले फ़ोन की कीमत 19,999 रुपये रखी गई है। तो 8 GB RAM के साथ 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 21,999 रुपये है। फोन ग्रे, मिंट व वॉयलेट कलर में मार्केट मे मौजूद है। 25 जुलाई से यह फ़ोन रिटेल स्टोर पे मिलना शुरु हो जाएगा। HDFC कार्ड के साथ अगर आप इसे खरीदतें है तो आपको 1,500 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा ।

Samsung Galaxy A22 5G में एंड्रॉयड 11 पर based One UI Core 3.1 है। फोन में 6.6 इंच की फुल HD प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले मौजूद है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में प्रोसेसर मीडियाटेक Dimensity 700 दिया गया है 8 GB RAM व 128 GB तक की स्टोरेज भी दी गई है ।

OnePlus Nord 2 5G आज होगा भारत में लॉन्च जाने कीमत

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है प्राइमरी लेंस 48 MP का है। तो दूसरा लेंस 5 MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 MP के डेफ्थ सेंसर के साथ मौजूद है। सेल्फी लवर्स के लिए 8 MP का कैमरा भी दिया गया है ।

शानदार क्वालिटी वाली तस्वीरों के लिए रियलमी कैमरा फ़ोन क्यों सबसे बेहतर है?

Samsung Galaxy A22 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, GPS/A-GPS, Wi-Fi, ब्लूटूथ और USB टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। फोन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है । 5000mAh की बैटरी है जो 15W की charging को सपोर्ट करती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी

पश्चिम एशिया में बिगड़ती स्थिति की वजह से सेंसेक्स...

पहले बुमराह का पंजा फिर ईशान और SKY का तूफ़ान, RCB की पांचवीं हार

लगातार तीन हार के बाद पांच बार की आईपीएल...

ऐसा भी होता है: 105 पर भारी पड़ जाते हैं 20 रन

CSK के थाला एमएसडी ने जब पहली पारी के...

कांग्रेस के पक्ष में चल रही साइलेंट वेव से मोदी परेशान: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कर्नाटक के...