टेक डेस्क। OnePlus जल्द ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 11 और वायरलैस ईयरबड्स OnePlus Buds 2 Pro को भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च करेगी। कंपनी ने इन गैजेट को लॉन्च करने की आधिकारिक जानकारी दी है, ये अगले महीने 7 फरवरी को पेश हो सकते है।
OnePlus Buds Pro 2 फीचर
कंपनी ने बताया की OnePlus Buds Pro 2 में एंड्रोइड 13 यूजर्स के लिए गूगल का Spatial Audio फीचर जोड़ा गया है। इसकी मदद से यूजर्स को मल्टीडाइमेंशनल एक्सरपीरियंस मिलेगा। इस फीचर के इस्तेमाल में साउंड बिना मूवमेंट के एक फिक्सड पॉजिशन से मिलेगी।
कंपनी ने ये भी कहा है की ईयरबड्स में साउंड की क्वालिटी पिक्चर में इस्तेमाल होने वाली 3D ऑडियो जैसी होगी। इसके अलावा, 39 घंटों का बैटरी बैकअप फीचर मिलेगा। साथ ही ये IPX4 रेटिंग के साथ पेश गैजेट वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी होगा।
बता दे, इसमें कंपनी ने सर्वाइकल स्पाइन हेल्थ फीचर भी जोड़ा है, यूजर सर्वाइकल स्पाइन प्रेसर को मॉनिटर कर सकेगा। ईयरबड्स का ये खास फीचर ColorOS 11.0 powered स्मार्टफोन के साथ कम करेगा।