depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

भारत में लॉन्च हुए Nothing के शानदार ईयरबड्स, जाने डिटेल्स!

टेक्नोलॉजीभारत में लॉन्च हुए Nothing के शानदार ईयरबड्स, जाने डिटेल्स!

Date:

टेक डेस्क। Nothing ने अपने पोर्टफोलियो में एक नए वायरलेस ईयरबड्स को लॉन्च कर दिया है, इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम है। साथ ही इसमें कई शानदार फीचर्स भी है। बता दे, ये Nothing Ear (1) का सक्सेसर है।

Nothing Ear (2) स्पेसिफिकेशंस

इस वायरलेस ईयरबड्स में अपने 11.6mm डायनामिक ड्राइवर फीचर है और साउंड क्वालिटी के लिए इसे डुअल-चेंबर डिजाइन में लॉन्च किया गया है। इसमें यूजर्स आसानी से दो डिवाइस के बीच स्विच कर सकते है। साथ ही ये एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को भी सपोर्ट करता है।

ये ईयरबड्स LHDC 5.0 तकनीक के सपोर्ट के साथ पेश हुए है। ये तकनीक 1 Mbps तक की स्पीड पर 24 बिट/192 किलोहर्ट्ज़ तक की फ्रिक्वेसी देगी। साथ ही यूजर नथिंग एक्स ऐप के माध्यम से लिस्निंग टेस्टिंग पूरा करके अपनी पर्सनलाइज्ड प्रोफाइल बना सकते है।

इस प्रोडक्ट में एआई नॉइज रिडक्शन एल्गोरिदम के साथ नथिंग्स क्लियर वॉइस तकनीक भी है। ये 36 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक दे सकता है। कंपनी ने कहा है की ये 10 मिनट के चार्ज पर 8 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। बता दे, ये IP54 वाटर-रेसिस्टेंट हैं और चार्जिंग केस IP55 है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related