depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Microsoft ने पेश किया Edge Web Browser में नया फीचर, जान ले डिटेल्स!

टेक्नोलॉजीMicrosoft ने पेश किया Edge Web Browser में नया फीचर, जान ले...

Date:

टेक डेस्क। Microsoft ने Edge यूजर के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। ये फीचर कोई भी इमेजनरी इमेज क्रिएट कर सकता है। बता दे, इस फीचर की घोषणा Microsoft ने की है कहा OpenAI का DALL-E-पावर्ड AI इमेज जनरेटर Edge यूजर के लिए डेस्कटॉप पर उपलब्ध है।

यूजर केवल अपने शब्दों का उपयोग करके इमेज बना सकता है। कंपनी ने कहा की ये ऐसी छवियां भी बना सकता है जो अभी तक मौजूद नहीं हैं। इसके अलावा , Microsoft ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी है की ये इमेज क्रिएटर विशिष्ट विजुअल ढूंढने में भी मदद कर सकता है।

इसका इस्तेमाल करने के लिए ब्राउजर के साइडबार पर नेविगेट करें और इमेज क्रिएटर आइकन पर टैप करें। बस आप अपना प्राम्प्ट दर्ज करें, फिर आपको चार अलग-अलग इमेज के विकल्प दिखेंगे। जरूरत के हिसाब से एक का चयन करे फिर डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दे, पहले ये सुविधा बिंग में भी थी। बिंग इमेज क्रिएटर में यूजर्स मात्र कुछ शब्दों से मनचाही पिक्चर बना सकता है। बिंग का टूल इस्तेमाल करने के लिए यूजर को कुछ शब्दों को टाइप करना होता है, जो भी उनका इमेज चाहिए उसके लिए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related