depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Multiple Pictures के लिए इंस्टाग्राम का ये फीचर करेगा काम!

टेक्नोलॉजीMultiple Pictures के लिए इंस्टाग्राम का ये फीचर करेगा काम!

Date:

टेक डेस्क। क्या आप भी इंस्टाग्राम पर Multiple Pictures को आसानी से शेयर करना चाहते है ? अगर हां तो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आप Multiple Pictures का कोलाज बना कर शेयर कर सकते है। इससे आपको एक-एक कर के पिक्चर शेयर करने से छुटकारा मिलेगा साथ ही व्यूज भी मिलेंगे।

आप अपने पिक्चर्स के कलेक्शन को इस तरह से पोस्ट करके खूब व्यूज और लाइक्स ले सकते है। इस फीचर की खासियत ये है की आपको अलग से कोलाज के लिए ऐप की जरूरत नहीं होगी।

हम जिस इंस्टाग्राम फीचर की बात कर रहे है वे है फोटो लेआउट फीचर। इसकी मदद से Multiple Pictures को आप एक रूप में पोस्ट कर सकते हैं। इस फीचर में आप फिल्टर्स का इस्तेमाल कर पिक्चर क्लिक भी कर सकते है और चाहे तो अपनी गैलरी से ले सकते है।

इंस्टाग्राम के लेआउट फीचर (Instagram Layout Feature)

पहले इंस्टाग्राम अकाउंट ओपन करे , फिर फीड पर राइट स्वाइप या टॉप पर create new के ऑप्शन पर क्लिक करे।

जब कैमरा खुल जाए तब Story पर क्लिक करे और स्क्रीन पर लेफ्ट साइड फोटो लेआउट का ऑप्शन होगा उसे टैप करे।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे तब आप फिल्टर का इस्तेमाल कर पिक्चर क्लिक कर सकते है और चाहे तो गैलरी से ले सकते है।

आप फिर अच्छा लेआउट ले सकते है और Change grid पर क्लिक कर लेआउट बदल सकते है।

बस आपका कोलाज तैयार है, अब बॉटम ऑप्शन पर टैप कर स्टोरी पर क्लिक करे।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Shweta Tiwari ने बोल्ड लुक में ढाया कहर!

एंटरटेनमेंट डेस्क। Shweta Tiwari सोशल मीडिया पर अपना जादू...

रसोई Bytes: इस आसान तरीके से बनाएं कोरियन स्टाइल चिल्ली पेस्ट!

लाइफस्टाइल डेस्क। Korean Chilli Paste - भारत में कोरियन...