सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन दोनों टीमों का पल्ला बराबर का लग रहा है, नतीजा तीसरे दिन ही निकलने की पूरी सम्भावना है और दोनों टीमों के बीच एक नज़दीकी मुकाबला हो सकता है. दूसरे दिन के खेल की समाप्ति पर कहा जा सकता है कि मैच किसी की भी झोली में जा सकता है. टीम इंडिया जिसने पहली पारी में चार रनों की मनोवैज्ञानिक लीड हासिल की थी, सीनियर बल्लेबाज़ों ने एकबार फिर ख़राब बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन बरक़रार रखते हुए उस मनोवैज्ञानिक बढ़त को दबाव में बदल दिया। ये तो ऋषभ पंत के धुंआधार 61 रनों की पारी का कमाल कहा जायेगा जिसने टीम को लड़ाई में वापसी दिलाई। इस समय टीम इंडिया ने 6 विकेट गंवाकर 141 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 145 की रनों की है.
आज 9 रनों पर एक विकेट के आगे जब मेज़बान ऑस्ट्रेलिया ने खेलना शुरू किया तो भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी का नमूना पेश किया। हालाँकि कप्तान बुमराह लंच के बाद मैदान पर नहीं आये मगर टीम के बाकी गेंदबाज़ों ने उनकी कमी नहीं खेलने दी और ऑस्ट्रेलिया की पारी को 185 रनों पर समेट दिया। बुमराह किस वजह से मैदान के बाहर गए इस बारे में अभी तक स्पष्ट रूप से कोई बात सामने नहीं आयी है लेकिन कहा जा रहा है कि उनका स्कैन हुआ है जो यकीनन चिंता की बात है क्योंकि कल उनकी गेंदबाज़ी की टीम को बहुत सख्त ज़रुरत होगी।
ऑस्ट्रेलिया को 185 पर समेटने के बाद ऐसा लग रहा था कि भारतीय बल्लेबाज़ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपनी आखरी पारी में वो गलतियां नहीं दोहराएंगे जो पूरे दौरे पर दोहराते आ रहे हैं. शुरुआत तो बहुत शानदार हुई, यशस्वी ने स्टार्क को लगातार चार चौके मारकर यह दिखाने की कोशिश की भारतीय बल्लेबाज़ किसी दबाव में नहीं है. ओपनिंग साझेदारी 42 रनों की हुई लेकिन यहीं से फिर वही सब शुरू हुआ जो अबतक होता आ रहा है. 42 से 78 तक पहुँचने में यशस्वी, राहुल, गिल और विराट पवेलियन लौट चुके थे. ऋषभ पंत जो दूसरी तरफ अपने ही अंदाज़ में आज खेल रहे थे वो भी 33 गेंदों पर 61 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए, नितीश रेड्डी ने भी ज़्यादा देर नहीं लगाई, आउट तो जडेजा भी हो जाते मगर स्लिप्स में स्मिथ ने उनका कैच छोड़ दिया। बोलैंड एकबार फिर भारत के लिए कहर बने और 6 में से 4 विकेट उनके नाम रहे.