depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

उत्तर प्रदेशरामपुर सीट पर भी सस्पेंस, क्या अखिलेश खुद उतरेंगे मैदान में

Date:

उत्तर प्रदेश में कई ऐसी सीटें हैं जिन्हें VIP का दर्जा मिला हुआ है. इनमें अमेठी. रायबरेली, वाराणसी, लखनऊ, मैनपुरी की सीटें शामिल हैं लेकिन एक और सीट रामपुर की है जिसपर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है। इस बार चूंकि आज़म खान की फैमिली जेल की सलाखों के पीछे है तो सवाल यही है कि अगर आज़म खान के घर से कोई नहीं तो फिर कौन? क्योंकि आज़म खान के करीबी भी मुकदमों में फंसे है और कुछ तो सजा भी काट रहे हैं. समाजवादी पार्टी के लिए इस लिहाज़ से रामपुर की अहमियत और भी बढ़ जाती है क्योंकि रामपुर सपा का गढ़ माना जाता है, हालाँकि उपचुनाव में सपा का ये गढ़ ढह गया और भाजपा का कब्ज़ा हो गया.

अब रामपुर से कौन लड़ेगा बड़ा सवाल है, कहा जा रहा है कि आज़म खान चाहते हैं कि रामपुर से अखिलेश यादव चुनाव लड़ें, अभी हाल ही में अखिलेश ने सीतापुर जेल में जाकर आज़म खान से मुलाकात की. वैसे तो कहा गया था कि अखिलेश आज़म खान का हालचाल लेने जेल में मुलाकात करने गए थे लेकिन सच तो ये है कि ये मुलाकात रामपुर को लेकर थी. इसी मुलाकात में आज़म ने अखिलेश पर दबाव डाला था कि वो रामपुर की ज़िम्मेदारी संभालें। कुछ इसी तरह की मांग रामपुर से पार्टी कार्यकर्ताओं की भी आ रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि अखिलेश पर इतना दबाव है कि अगर वो रामपुर से चुनाव नहीं लड़ते तो सपा कार्यकर्ता कहिये या फिर आज़म खान समर्थक चुनाव का बहिष्कार भी कर सकते हैं।

उधर अखिलेश यादव इस बात से बिलकुल सहमत नज़र नहीं आते. अखिलेश ने वैसे तो लोकसभा चुनाव लड़ने की अभी तक कोई बात नहीं कही है। वो चुनावी कैम्पेन पर ज़्यादा ध्यान देना चाहते हैं, वो चुनाव लड़कर अपने को किसी एक क्षेत्र में ज़्यादा समय तक फंसाना नहीं चाहते। अब देखना है कि रामपुर से अगर अखिलेश नहीं तो फिर कौन होगा वो उम्मीदवार जो सपा के इस गढ़ में साइकिल की वापसी करा सकता है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमरीका में ट्रम्प 2.0 युग का आग़ाज़, शपथ लेते ही दिखाए कड़े तेवर

वाशिंगटन डीसी में यूएस कैपिटल में डोनाल्ड ट्रंप ने...

ट्रम्प की ताजपोशी के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में आया भूचाल

अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दोबारा राष्ट्रपति पद की...

महाकुम्भ में आग से करोड़ों का नुक्सान, 180 झोपड़ियां हुईं ख़ाक

महाकुंभ में रविवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19...

राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने WHO से किया किनारा

राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार...