depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

अमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

उत्तर प्रदेशअमेठी-रायबरेली पर सस्पेंस, कांग्रेस के 9 उम्मीदवार घोषित

Date:

आखिरकार कांग्रेस ने कल रात उत्तर प्रदेश की 17 में से 9 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालाँकि इन 9 सीटों में अमेठी और रायबरेली का नाम नहीं। अपने गढ़ वाली सीटों पर कांग्रेस पार्टी ने अभी भी ख़ामोशी बनाये रखी है, अलबत्ता वाराणसी में मोदी जी के खिलाफ अपने प्रदेश अध्यक्ष और वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के लोकल बॉय अजय राय को दो दो हाथ करने के लिए उतार दिया है.

अमेठी और रायबरेली सीट के लिए अब तो यूपीसीसी नेता भी कुछ कहने से हिचक रहे हैं , उन्हें भी नहीं मालूम कि इन सीटों पर क्या होने वाला है, इन सीटों के लिए पार्टी क्यों इतना सस्पेंस रखना चाहती है. राहुल गाँधी ने वायनाड से फिर लड़ने का एलान कर स्थिति को काफी स्पष्ट कर दिया है लेकिन रायबरेली को लेकर तो बिलकुल ख़ामोशी है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय भी अब सिर्फ यही जवाब देता है कि दोनों सीटों से गाँधी फॅमिली का प्रतिनिधित्व होना चाहिए क्योंकी स्थानीय स्तर पर लोग यही चाहते है.

कांग्रेस पार्टी ने जिन 9 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है उनमें अमरोहा से दानिश अली का नाम है जो हाल ही में बसपा से आये हैं, मौजूदा संसद हैं। सहारनपुर से इमरान मसूद पर एकबार फिर भरोसा जताया है इन्होने भी कुछ समय पहले घर वापसी की है इस वादे के साथ कि जीना यहाँ, मरना यहाँ। इसके अलावा बाराबंकी सीट से पूर्व सांसद पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को टिकट दिया गया है. फतेहपुर सिकरी से रामनाथ सिकरवार, कानपूर से आलोक मिश्रा, झाँसी से प्रदीप जैन आदित्य, देवरिया से अखिलेश प्रताप सिंह, बासगांव सुरक्षित सीट से सदन प्रसाद के नामों का एलान किया गया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...

महाराष्ट्र के जलगांव में ट्रेन की चपेट में आये 14 यात्रियों की मौत

महाराष्ट्र के जलगांव से गुजर रही एक ट्रेन में...

दिल्ली में कांग्रेस का दुश्मन नंबर 1 कौन?

अमित बिश्नोईदिल्ली विधानसभा चुनाव में एक शोर मचा है...

अमरीका में अवैध आप्रवासियों की सामूहिक गिरफ्तारी शपथ ग्रहण के बाद

डोनाल्ड ट्रंप के आने वाले प्रशासन के एक शीर्ष...