depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कल की हाहाकार के बाद संभला शेयर बाज़ार

फीचर्डकल की हाहाकार के बाद संभला शेयर बाज़ार

Date:

कल की हाहाकार भरी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाज़ार ने आज सकारात्मक वैश्विक संकेतों के चलते बढ़त के साथ शुरुआत की. सेंसेक्स 331.27 अंक बढ़कर 78,296.26 पर और निफ्टी 136.75 अंक बढ़कर 23,752.80 पर खुला। निफ्टी पर ओएनजीसी, बीपीसीएल, टाटा कंज्यूमर, एचसीएल टेक, टाइटन कंपनी प्रमुख लाभ में रहीं, जबकि एमएंडएम, एनटीपीसी, अपोलो हॉस्पिटल्स, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड कॉर्प में गिरावट दर्ज की गई।

NSE पर सबसे ज़्यादा हलचल वाले शेयरों में HDFC Bank, Reliance, TCS, ONGC और Tata Motors का नाम शामिल है, वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा एक्टिविटी Zomato, Reliance, Tata Motors, SBI और Bajaj Finance में दिखाई दे रही है. सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक और निफ़्टी आईटी में ज़ोरदार तेज़ी दिख रही है. कल बुरी तरह धराशायी होने वाले स्माल और मिड कैप इंडेक्स में अच्छी बढ़त नज़र आ रही है. निफ़्टी ऑटो, कैपिटल गुड्स, कंस्यूमर ड्यूरेबल, FMCG, हेल्थकेयर, मेटल, आयल एंड गैस समेत सभी में खरीदारी नज़र आ रही है.

बता दें कि कल भारत में HMPV वायरस के कई केसों की पुष्टि के बाद किसी अनहोनी की आशंका में भारतीय शेयर बाजार में पैनिक बिकवाली का माहौल पैदा हो गया जिसकी वजह से शेयर बाजार ने डुबकी लगा दी. सेंसेक्स 1200 अंको से ज़्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ, हालाँकि बाद में सरकार की तरफ से बयान आये कि इस वायरस से घबराने की कोई बात नहीं, ये कोई नया वायरस नहीं है, सर्दियों में इसके केस आना कोई नई बात नहीं है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

दिल्ली में मतदान के दिन पीएम मोदी संगम में लगाएंगे डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ चल...

महाकुम्भ: फ़र्ज़ी बाबाओं पर बढ़ती चर्चाओं से संत समाज नाराज़

प्रयागराज महाकुंभ की जिन बातों और विशेषताओं पर चर्चा...

ट्रम्प की ताजपोशी के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में आया भूचाल

अमरीका में डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा दोबारा राष्ट्रपति पद की...