हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार में बिकवाली देखी गयी. कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स में 500 अंक और निफ़्टी में 150 से ज़्यादा अंकों की गिरावट दर्ज हुई। आज सरकारी शेयरों में ज़बरदस्त बिकवाली रही. रियल्टी और मीडिया स्टॉक में 10 प्रतिशत तक गिरावट देखी गयी. लार्ज कैप से लेकर स्मॉलकैप तक ज्यादातर पीएसयू शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली। कोल इंडिया, बीपीसीएल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और एसबीआई आज बुरी तरह फिसले। बाजार क्लोज होने के समय सेंसेक्स 71,072.49 अंक और निफ़्टी 21,616.05 अंक पर था.
इसी तरह मिडकैप पीएसयू शेयरों में ऑयल इंडिया, नाल्को, गुजरात स्टेट पेट्रो, डियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक, आरईसी, बीएचईएल, पेट्रोनेट एलएनजी, पीएनबी, गुजरात गैसमें गिरावट के साथ कारोबार रहा। स्मॉलकैप पीएसयू की बात करें तो भारत डायनेमिक्स, मिश्र धातु, एनबीसीसी, ईआईएल, आरवीएनएल, एमसीएक्स इंडिया, इरकॉन इंटरनेशनल, बीईएमएल, हिंदुस्तान कॉपऔर सीडीएलएल भी काफी फिसले. अन्य सरकारी कंपनियों में एसजेवीएन न्यू इंडिया एश्योरेंस, एनएचपीसी , आईआरएफसी, हुडको, आईओबी , जनरल इंश्योरेंस, सेंट्रल बैंक, एनएमडीसी, एनएलसी इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और एलआईसी में 20 से लेकर 4 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी.
सेंसेक्स के मोस्ट एक्टिव शेयरों में एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, टाटा पावर, पावर फाइनेंस शामिल रहे. टॉप 5 गेनर्स में कैडिला हेल्थकेयर, एमआरएफ, एस्ट्रेल पॉलिटेक, डॉ रेड्डीज लैब्स और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल रहे. वहीँ सबसे ज़्यादा गिरावट वाले शेयरों में भारत फोर्ज, हिंदुस्तान कॉपर, नाल्को, एमसीएक्स और सेल का नाम रहा.