अमरीका के 47वे राष्ट्रपति के रूप में कल प्रधानमंत्री मोदी के परम मित्र डोनाल्ड ट्रम्प ने शपथ ली. उम्मीद की जा रही थी कि शेयर बाज़ार उसपर सकारात्मक प्रतिक्रिया देगा लेकिन सुबह सपाट खुलने के बाद भारतीय शेयर बाजार ने गोता लगा दिया है. सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर सेंसेक्स 582 और निफ़्टी 145 अंकों की गिरावट दर्ज कर चूका है.
सुबह सेंसेक्स 61.26 अंक बढ़कर 77,134.70 पर और निफ्टी 53.90 अंक बढ़कर 23,398.65 पर खुला। करीब 1459 शेयरों में तेजी आई, 835 शेयरों में गिरावट आई और 142 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। निफ्टी पर अपोलो हॉस्पिटल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, हिंडाल्को, टेक महिंद्रा, सिप्ला प्रमुख लाभ में रहे, जबकि ओएनजीसी, ट्रेंट, एनटीपीसी, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट दर्ज की गई। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक लाल निशान में ही नज़र आ रहे हैं.
वहीँ ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही बिटकॉइन की कीमत में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। सोमवार सुबह डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले बिटकॉइन की कीमत 1.09 लाख डॉलर को पार कर गई थी। यह अब तक का नया रिकॉर्ड है। ट्रंप ने कुछ साल पहले बिटकॉइन को ‘घोटाले जैसा’ बताया था, लेकिन हाल ही में उनका बदला हुआ रवैया देखने को मिला है। ट्रंप ने एक नया क्रिप्टोकरेंसी वेंचर भी शुरू किया है और अपने कार्यकाल की शुरुआत में अमेरिका को दुनिया की ‘क्रिप्टो कैपिटल’ बनाने के लिए कदम उठाने का वादा किया है।