शेयर बाजार आज एक बार फिर गिरावट के साथ लाल निशान में खुला। हालांकि बाद में उसमें खरीदारी आयी और कारोबार के पहले घंटे में सेंसेक्स और निफ़्टी हरे निशान में कारोबार करते हुए नज़र आ रहे हैं। सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर सेंसेक्स में 250 और निफ़्टी 40 अंकों बढ़त दिखाई दे रही है. बता दें कि सोमवार को बाजार में भयानक गिरावट दर्ज की गई थी। कल सेंसेक्स 856.65 अंकों के नुकसान के साथ 74,454.41 पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 242.55 अंकों की गिरावट के साथ 22,553.35 अंकों पर बंद हुआ था।
आज सेंसेक्स की कंपनियों में महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 1.02 फीसदी की बढ़त के साथ खुला और टीसीएस का शेयर सबसे ज्यादा 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ खुला। इनके अलावा आज आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 0.97 फीसदी, जोमैटो 0.92 फीसदी, टाटा स्टील 0.58 फीसदी, बजाज फिनसर्व 0.51 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.40 फीसदी, टाटा मोटर्स 0.35 फीसदी, इंडसइंड बैंक 0.35 फीसदी, भारती एयरटेल 0.32 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.30 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.27 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.26 फीसदी, एसबीआई 0.22 फीसदी की बढ़त के साथ खुला।
वहीं लार्सन एंड टूब्रो के शेयर 0.86 फीसदी, एचसीएल टेक 0.56 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.44 फीसदी, टाइटन 0.39 फीसदी, टेक महिंद्रा 0.25 फीसदी, बजाज फाइनेंस 0.13 फीसदी, सन फार्मा 0.09 फीसदी, एशियन पेंट्स 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ खुले।