depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

मृगतृष्णा बना शेयर बाज़ार, धोखा साबित हुई दिन भर की तेज़ी

फीचर्डमृगतृष्णा बना शेयर बाज़ार, धोखा साबित हुई दिन भर की तेज़ी

Date:

पिछले सात कारोबारी सत्रों में लगातार गिरावट के अब आज जब शेयर बाजार खुला तो ऐसा लगा कि रेगिस्तान में कहीं पानी नज़र आया है. अपने उच्च स्तर से 10 प्रतिशत से ज़्यादा गिरने वाले भारतीय शेयर बाजार में आज खरीदारों की वापसी होती नज़र आयी. सेंसेक्स तो एक समय 1000 अंकों से ज़्यादा उछाल गया मगर ये सब मृगतृष्णा साबित हुआ क्योंकि शेयर बाज़ार जब बंद हुआ तो सिर्फ नाम की हरियाली बची थी. बिकवाल रुपी जानवर सारी घास चर गए बस हलकी फुल्की घास ही रह गयी जो चरने के दौरान उनसे गलती से छूट गयी.

वैसे कहा जाय तो 19 नवंबर को उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी 23,500 से ऊपर रहने के साथ भारतीय इक्विटी सूचकांक सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। बाज़ार बंद होने पर, सेंसेक्स 239.37 अंक बढ़कर 77,578.38 पर था, और निफ्टी 64.70 अंक बढ़कर 23,518.50 पर था। लगभग 2197 शेयरों में तेजी आई, 1591 शेयरों में गिरावट आई और 95 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी पर एमएंडएम, ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा लाभ में रहे, जबकि एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एचडीएफसी लाइफ, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर और हिंडाल्को में गिरावट दर्ज की गई। सेक्टरों में मीडिया, ऑटो, रियल्टी, आईटी, फार्मा में 0.5-2.5 प्रतिशत की तेजी आई, जबकि धातु, तेल और गैस तथा पीएसयू बैंक में 0.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में लगभग 1 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

महाकुम्भ में 17,310 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने का अनुमान

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ ने न केवल शहर...

इमरान खान को करप्टशन के आरोप में 14 साल की जेल, पत्नी को 7 साल की सजा

पाकिस्तान तहरीक इन्साफ पार्टी के संस्थापक और पूर्व प्रधानमंत्री...

महाकुम्भ में लगी आग, 30 टेंट हुए ख़ाक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले...

रणजी में खेलना भी रोहित को न आया रास, 3 रन बनाकर हुए आउट

टीम इंडिया के टेस्ट और ODI कप्तान रोहित शर्मा...