महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 20 नवंबर को वोटिंग होनी है लेकिन वोटिंग से पहले पालघर में बड़ा हंगामा देखने को मिला है, जहां भारतीय जनता पार्टी के महासचिव विनोद तावड़े को घेर लिया गया और उनके ऊपर पैसे बांटने के आरोप लगाए जा रहे हैं. वहीँ भाजपा ने उन आरोपों का खंडन किया कि उसके राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने के 17 घंटे से अधिक समय बाद मुंबई के पास विरार के एक होटल में मतदाताओं को नकदी बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।
होटल विवांता में बैठक में मौजूद भाजपा उम्मीदवार राजन नाइक ने दावा किया, “होटल में मिले पैसों के बंडलों का भाजपा से कोई लेना-देना नहीं है। आप होटल के गेट बंद कर सकते हैं और हमारे कार्यकर्ताओं की जांच कर सकते हैं।” भाजपा नेता अतुल भटखलकर ने कहा कि विपक्षी महा विकास अघाड़ी (एमवीए) ने ये निराधार आरोप लगाए हैं क्योंकि एमवीए जो निश्चित हार को देख रहा है, भाजपा की छवि खराब करना चाहता है।
दरअसल BJP महासचिव और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और नालासोपारा विरार सीट से bjp उम्मीदवार स्थानीय नेता राजन नाइक होटल पहुंचे थे. इस दौरान BVA के कार्यकर्ताओं ने उन्हें घेर लिया. बीजेपी और बहुजन विकास अघाड़ी के कार्यकर्ताओं में जमकर हंगामा हुआ है.
विनोद तावड़े को लेकर शिवसेना-यूबीटी के नेता संजय राउत ने ट्वीट कर कहा है कि जो काम चुनाव आयोग को करना चाहिए था वो काम BVA के क्षितिज ठाकुर ने किया है. चुनाव आयोग हमारा बैग चेक करते हैं और उधर सत्ता पक्ष पर कार्रवाई करने से डरता है.