क्रिकेट की दुनिया में नेपाल की पहचान बनाने वाले, नेपाल में क्रिकेट के खेल का आइकॉन माने जाने वाले नेपाल की राष्ट्रीय क्रिकेट के अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी लामिछाने को एक नाबालिग से बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया है. लामिछाने पर जब रेप का आरोप लगा था तब वह टीम के कप्तान भी थे। लामिछाने पर 17 साल की एक लड़की ने एक होटल में उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। लड़की के इस आरोप के बाद 21 अगस्त को रेप का मामला दर्ज किया गया था और पुलिस ने संदीप लामिछाने को गिरफ्तार कर लिया था हालाँकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई.
रेप के मामले में दोषी साबित होने के बाद अब अगली सुनवाई में काठमांडू की जिला अदालत लामिछाने को सज़ा सुनाएगी। रेप के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद अब लामिछाने का क्रिकेट करियर खतरे में पड़ गया है. जिला अदालत के न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने यह आदेश पारित करते हुए कहा है कि जब यह घटना हुई तब पीड़ित लड़की नाबालिग नहीं थी. मामले में सुनवाई 24 दिसंबर को पूरी हो गई थी लेकिन फैसला आज यानि 29 दिसंबर को सुनाया गया अब अगली सुनवाई पर लामिछाने को सजा सुनाई जाएगी. लामिछाने फिलहाल पाटन हाई कोर्ट द्वारा दी गयी 20 लाख रुपये की जमानत पर बाहर हैं.
संदीप लामिछाने के क्रिकेट कैरियर की बात करें तो उन्होंने 51 वनडे इंटरनेशनल मैच और 52 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. ODI में उन्होंने 112 विकेट लिए हैं जबकि टी20 मैचों में 98 विकेट उनके नाम हैं. 2018-19 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए आईपीएल मैच भी खेले हैं. आईपीएल के दो सीजन में उन्होंने कुल 13 विकेट लिए. बता दें कि रेप के आरोपों के बाद लामिछाने पर विदेशी लीग में खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.