मंगलवार सुबह जैन समुदाय के निर्वाण लाडू महोत्सव के दौरान 65 फीट ऊंचे मंच की सीढ़ियां गिरने से कम से कम सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 75 से अधिक लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है और घायलों में कई पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह हादसा बागपत शहर से 20 किलोमीटर दूर बड़ौत तहसील में हुआ।
सीढ़ियां टूटने के बाद कई श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिरते रहे, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के मुताबिक यह हादसा जैन कॉलेज परिसर में निर्वाण महोत्सव के दौरान सुबह 7 से 8 बजे के बीच हुआ, जब श्रद्धालु भगवान आदिनाथ की पूजा करने के लिए मंच पर चढ़ रहे थे। श्रद्धालुओं के वजन के कारण सीढ़ियां गिर गईं।
मृतकों की पहचान तरसपाल (66), अमित (35), अरुण (48), उषा (24), शिल्पी (24), विनीत जैन (40) और कमलेश जैन (65) के रूप में हुई है। यह आयोजन हर 25 साल में आयोजित किया जाता है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत जिले में हुए हादसे का संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने तत्काल जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।