Asia Cup final 2023: आज 17 सितंबर को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। लेकिन भारतीय टीम को फाइनल से पहले झटका लगा है। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में घायल हो गए हैं। इसके चलते अक्षर एशिया कप से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इसकी घोषणा कर दिग्गज ऑलराउंडर को जगह दी है।
बीसीसीआई ने की घोषणा
इस बीच भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल बांग्लादेश के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में चोटिल हो गए। इसके चलते अब अक्षर एशिया कप फाइनल से बाहर हो गए हैं। अब फाइनल के लिए नए ऑलराउंडर को जगह मिली है।
इस स्टार खिलाड़ी को मिली जगह
बीसीसीआई ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट कर इसकी घोषणा की है। बीसीसीआई ने बताया कि पुरुष सिलेक्शन कमेटी ने अक्षर के स्थान पर वाशिंगटन सुंदर को टीम इंडियया में जगह दी है। इसके लिए वाशिंगटन सुंदर कोलंबो पहुंचे हैं।
एशिया कप में अक्षर का प्रदर्शन
बांग्लादेश के खिलाफ अक्षर पटेल ने नंबर आठ पर बल्लेबाजी करते हुए बेहतर पारी खेली। उन्होंने ने 34 गेंदों में 123 के स्ट्राइक रेट से 3 चौके और 2 छक्के लगाए और 42 रन बनाए थे। हालांकि उन्होंने गेंद से मैच में रोहित शर्मा के हाथों कैच देकर मेहदी हसन मेराज का अहम विकेट अपने नाम किया।
वाशिंगटन का प्रदर्शन
भारत को एशिया कप के सुपर फोर के अंतिम मैच में हार का सामना करना पड़ा था। अब देखना अहम होगा कि फाइनल में वाशिंगटन टीम इंडिया के लिए कुछ कमाल कर पाते हैं या नहीं। वाशिंगटन सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के लिए खेल चुके हैं। हाल में वह आयरलैंड के खिलाफ दौरे में टीम इंडिया का हिस्सा थे।