depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

FIH Men’s Hockey WC: बेल्जियम की बादशाहत, नीदरलैंड और न्यूज़ीलैण्ड की एकतरफा जीत

स्पोर्ट्सFIH Men's Hockey WC: बेल्जियम की बादशाहत, नीदरलैंड और न्यूज़ीलैण्ड की एकतरफा...

Date:

भारत के ओडिसा में आयोजित FIH विश्व कप में आज भी चार मैच खेले जाने हैं, पहले तीन मैचों में न्यूज़ीलैण्ड, नीदरलैंड और विगत चैंपियन बेल्जियम को एकतरफा तौर पर जीत हासिल हुई है. न्यूज़ीलैण्ड की टीम ने चिली को 3-1 से हराया, नीदरलैंड ने मलेशिया को 4-0 से शिकस्त दी जबकि मौजूदा चैम्पियन बेल्जियम की टीम ने कोरिया को 5-0 धो डाला। आज का चौथा मैच जर्मनी और जापान के दरमियान खेला जा रहा है।

सैम हिहा ने किये दो फील्ड गोल

शनिवार को बिरसा मुंडा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में FIH विश्व कप में पूल सी के शुरुआती मैच में चिली पर 3-1 से जीत हासिल की। उसने 20 मिनट के भीतर ही 3-0 की बढ़त हासिल की। चिली के लिये एकमात्र गोल इग्नासियो कोंटार्डो ने 49वें मिनट में किया। न्यूजीलैंड के लिये सैम हिहा ने पहले दो क्वार्टर में दो फील्ड गोल (11वां और 18वां मिनट) दागे जबकि सैम लेन ने नौवें मिनट में पहला गोल किया था। तीन बार की वर्ल्ड चैम्पियन नीदरलैंड ने FIH मेंस हॉकी वर्ल्ड कप में जीत के साथ अपने अभियान का आगाज करते हुए मलेशिया को 4-0 से हराया।

बेल्जियम ने साबित की बादशाहत

नीदरलैंड बनाम मलेशिया मैच में टी वान डैम ने 19वें मिनट में गोल करके दुनिया की तीसरे नंबर की टीम नीदरलैंड को बढत दिलाई। नीदरलैंड के लिये जिप जांसेन ने चार मिनट बाद पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल किया। तेउन बेंस ने 46वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके स्कोर 3- 0 कर दिया। तीसरे मैच में मौजूदा चैंपियन बेल्जियम को हाफ टाइम तक कोरिया की टीम ने स्कोर करने से रोके रखा लेकिन हाफ टाइम के बाद बेल्जियम ने अपनी बादशाहत साबित की और मैच की समाप्ति पर स्कोर 5- 0 कर दिया।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बाबा रामदेव जी आप इतने नादान नहीं, माफ़ी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

जस्टिस हिमा कोहली और जस्टिस ए. अमानतुल्लाह की बेंच...

लखनऊ के आदित्य बने UPSC टॉपर

UPSC 2023 के परीक्षा का मंगलवार को रिजल्ट आ...

सोना 73 और चांदी 86 हज़ार के पार

वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख के बीच राष्ट्रीय...

हेटमायर की हिटिंग ने पार लगाई RR की नय्या

आईपीएल 2024 में राजस्थान का रॉयल परफॉरमेंस जारी है,...