depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Surya’s absence: तूफानी शतक के बाद भी पहले ODI से SKY हुए बाहर

स्पोर्ट्सSurya's absence: तूफानी शतक के बाद भी पहले ODI से SKY हुए...

Date:

सूर्यकुमार ने अभी पिछले ही टी 20 मैच में एक तूफानी शतक जड़ा, इस शतक में एक दो नहीं 9 छक्के शामिल थे, इतनी गज़ब परफॉरमेंस के बाद भी अगर अगले मैच में उस खिलाडी का नाम न दिखे तो हैरानी होना लाज़मी है. गुवाहाटी में आज श्रीलंका के खिलाफ जब टीम घोषित की गयी तो सूर्यकुमार की जगह श्रेयस का नाम दिखा। इस सवाल के जवाब में यही बात कही जा रही है कि टी 20 और ODI में SKY का प्रदर्शन काफी फर्क है. टी 20 में जहाँ वो ज़बरदस्त परफॉरमेंस दे रहे है, शतक पर शतक जड़ रहे हैं लेकिन बात जब ODI की आती है परफॉरमेंस बिलकुल अलग दिखाई देता है.

ODI प्रदर्शन में गिरावट

ODI में सूर्या के प्रदर्शन को देखा जाय तो पिछले साल SKY ने महज 26 की औसत से 260 रन बनाए थे जिसमें सिर्फ एक पचासा शामिल था. वहीं श्रेयस अय्यर की ODI परफॉरमेंस को देखा जाय तो 724 रन ठोके थे जिसकी औसत 55 से भी ज्यादा है, इसी कारण से सूर्या की जगह श्रेयस अय्यर को प्राथमिकता दी गयी है. टीम इंडिया को श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी की दावत दी है. भारतीय सलामी बल्लेबाज़ों कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन ने एक अच्छी शुरुआत दी है. पहले 10 ओवरों में टीम इंडिया ने बिना विकेट खोये 75 रन बनाये हैं.

ODI के लिए सूर्य को बदलना होगा

सेलेक्टर्स टीम में बैलेंस बनाना चाह रहे हैं. जिस जगह पर जो ज़्यादा उपयोगी दिख रहा है उसी का उपयोग करने की कोशिश की जा रही है. श्रेयस को जहाँ टी 20 में आसानी से जगह नहीं मिलती वहीँ सूर्य कुमार को उनके प्रदर्शन के आधार पर ODI में जगह नहीं दी गयी. बता दें कि ODI का विश्व कप इसी साल भारत में ही होने वाला है, उससे पहले टीम इंडिया सभी संभावितों की पोजीशन को फिक्स करने के मोड में है. ODI में होनी जगह पक्की करने के लिए सूर्या को इस फॉर्मेट में भी कुछ अच्छी पारियां खेलनी होंगी। दरअसल टी 20 में गेंदबाज़ों के हाथ काफी हद तक बंधे होते हैं लेकिन ODI में उन्हें काफी रिलैक्सेशन मिलता है. सूर्य कुमार टी 20 में जिस तरह के शॉट खेल कर चौके और छक्के लगाते हैं ODI में उन्हीं शॉट्स पर पकडे जाते हैं. सूर्य कुमार को ODI में अपने स्टाइल को थोड़ा सा बदलना होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

सरकारी बैंकों से सरकार को होने वाली है 15,000 करोड़ रुपये की कमाई

देश 12 सरकारी बैंकों से केंद्र सरकार को मोटी...

तेज़ी में खुला शेयर बाज़ार

दो दिन की गिरावट के बाद शेयर बाजार ने...