depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

नोवाक जोकोविक ने बीच मैच में महिला जज को मारी गेंद, यूएस ओपन से हुए डिस्क्वालीफाई

स्पोर्ट्सनोवाक जोकोविक ने बीच मैच में महिला जज को मारी गेंद, यूएस...

Date:


नोवाक जोकोविक ने बीच मैच में महिला जज को मारी गेंद, यूएस ओपन से हुए डिस्क्वालीफाई

स्पोर्ट्स डेस्क। टेनिस के नंबर वन खिलाड़ी और खिताब के सबसे बड़े दावेदार नोवाक जोकोविक को यूएस ओपन 2020 से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. जोकोविक को मैच हारने के कारण नहीं, बल्कि लाइन जज को गेंद मारने के कारण डिसक्वालीफाई कर दिया गया.

जोकोविक ने बाद में इंस्टाग्राम पर पूरी घटना को दुखद बताते हुए माफी भी मांगी. हालांकि, अमेरिकी टेनिस फेडरेशन ने बड़ा फैसला लेते हुए सबसे बड़े दावेदार को ही टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. गौरतलब है कि दिग्गज खिलाड़ी रोजर फेडरर और राफेल नडाल इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. ऐसे में जोकोविक खिताब के सबसे बड़े दावेदार थे.

सेट में पिछडऩे से निराश थे जोकोविक

जोकोविक प्री क्वार्टर फाइनल के पहले राउंड में स्पेन के टेनिस स्टार पाब्लो कार्रेनो बुस्टा के हाथों 6-5 से पिछड़ रहे थे. जोकोविक के चेहरे पर इसकी निराशा साफ तौर पर देखी जा सकती थी. सर्विस करने से पहले उन्होंने गेंद को लाइन की ओर हिट किया, जो सीधे जाकर वहां खड़ी लाइन जज को जा लगी. गेंद अधिकारी के गले पर लगी थी, जिसके बाद वह नीचे जमीन पर बैठ गईं.

जोकोविक उनके पास हालचाल पूछने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि सांस लेने में तकलीफ होने की वजह से महिला अधिकारी कुछ देर बाद उठकर वहां से चली भी गई. टूर्नामेंट के ऑफिशियल नियमों के मद्देनजर जोकोविक को अयोग्य घोषित करने का फैसला किया और कार्रेनो को विनर घोषित किया.

ग्रैैंड स्लैम से डिस्क्वालीफाई होने वाले तीसरे खिलाड़ी

ग्रैंड स्लैम से डिस्क्वालीफाई होने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं. उनसे पहले 1990 में जॉन मैकेनरो ऑस्ट्रेलियन ओपन से और साल 2000 में स्टफान कोबेक फ्रेंच ओपन से डिस्क्वालीफाई हो चुके हैं.

मैच के बाद मांगी माफी

जोकोविक ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने किए पर माफी मांगी. उन्होंने लिखा, ‘पूरी घटना से मैं बेहद दुखी हूं. मैंने उस शख्स (जिन्हें गेंद लगी) से बात की. अच्छी बात यह है कि वह पूरी तरह से ठीक है. मैं पूरी घटना के लिए माफी मांगता हूं. इस मुश्किल वक्त में भी मेरे साथ देने के लिए मैं अपने परिवार और फैंस का शुक्रगुजार हूं.

क्या कहते हैं नियम?
ग्रैंड स्लैम के नियमों के मुताबिक कोई भी खिलाड़ी किसी भी स्थिति में किसी मैच अधिकारी, दर्शक, रेफरी जज या विरोधी खिलाड़ी को शरीरिक तौर पर हिट नहीं कर सकता.
अगर कोई ऐसा करता है तो न सिर्फ उसे डिस्क्वालीफाई किया जाता है बल्कि जुर्माना भी लगाया जाता है. अगर चोट गंभीर हो तो खिलाड़ी पर बैन भी लगाया जा सकता है.
जोकोविक के मामले में यूएस टेनिस फेडरेशन का कहना था कि जोकोविक ने जानबूझकर जज को नहीं मारा, लेकिन वह उस दौरान खेल नहीं रहे थे.

नियम जानने के बावजूद जोकोविक सात मिनट तक जज और रेफरी को समझाते रहे कि जज को गंभीर चोट नहीं लगी है, इसलिए उन्हें डिस्क्वालीफार्ई नहीं किया जाना चाहिए.

भरना होगा जुर्माना
प्री क्वार्टर फाइनल तक पहुंचने में जोकोविक ने एक करोड़ 82 लाख रुपए जीते थे और अब उन्हें यह सारी राशि जुर्माने के तौर पर भरनी होगी. इसके साथ ही टूर्नामेंट में हासिल किए गए उनके एटीपी रैंकिंग के सारे प्वॉइंट्स भी काट लिए जाएंगे. ग्रैंड स्लैम ऐसा आमतौर पर नहीं होता है

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

RCB को मिली जीत, शिखर की कप्तानी पर उठे सवाल

पहले आईपीएल खिताब की आज तक तलाश कर रही...

वरुण पर क्या मास्टरस्ट्रोक आना बाकी है?

अमित बिश्नोईवरुण गाँधी अब चुनाव नहीं लड़ेंगे, ऐसा मैं...

वरुण अपनी माँ के लिए करेंगे चुनाव प्रचार, नहीं लड़ेंगे चुनाव

फाइनली अब ये स्पष्ट हो गया है कि पीलीभीत...