depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कप्तान बदलते ही कई बार बदली है किस्मत

फीचर्डकप्तान बदलते ही कई बार बदली है किस्मत

Date:


कप्तान बदलते ही कई बार बदली है किस्मत

बीच सीजन में पहले भी कई बार बदले गए कप्तान, हर बार सही भी नहीं रहा कप्तान बदलने का फैसला

दिनेश कार्तिक ने शुक्रवार को अचानक केकेआर की कप्तानी छोडऩे का फैसला किया, जिसके बाद यह जिम्मेदारी इंग्लैैंड के टी-20 कैप्टन इयान मोर्गन को सौंपी गई है. हालांकि आईपीएल के बीच सीजन में कप्तानी बदलने का काम पहली बार नहीं हो रहा है. इससे पहले भी कई टीमों और कप्तानों ने किसी न किसी कारण से बीच सीजन कप्तान बदलने का फैसला किया है. उनके इस तरह के फैसले का उनकी टीम पर क्या असर पड़ा, जानिए हमारी रिपोर्ट में.

मुंबई इंडियंस की बदली किस्मत
आईपीएल इतिहास में सबसे पहले साल 2008 में मुंबई ने हरभजन सिंह से कप्तानी शॉन पोलाक को दी. उसके बाद अंत में सचिन तेंदुलकर ने मुंबई की कमान संभाली. हालांकि, 2013 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार फैसला तब लिया, जब रिकी पोंटिंग के स्थान पर रोहित शर्मा को बीच सीजन में कप्तानी सौंपी गई. उसके बाद मुंबई ने रोहित की कप्तानी में 4 आईपीएल टाइटल अपने नाम किए है.

गिली ने डेक्कन को बनाया चैैंपियन
2008 में डेक्कन चार्जर्स ने वीवीएस लक्ष्मण से कप्तानी लेकर एडम गिलक्रिस्ट को सौंपी. इसका फायदा ये हुआ कि गिलक्रिस्ट ने 2009 में टीम को चैैंपियन बना दिया. साल 2012 में डेक्कन चार्जर्स के लिए संगकारा से कैमरून वाइट को कप्तानी दी गई. इसके बाद आईपीएल के अगले सीजन में शिखर धवन को सनराइजर्स की कप्तानी से हटाकर डैरेन सैमी को कप्तान बनाया गया था. हालांकि गिलक्रिस्ट के बाद कोई भी कप्तान टीम को चैैंपियन बनाने का करिश्मा नहीं कर सका.

इन कप्तानों ने टीम को जीतना सिखाया
साल 2009 में आरसीबी ने केविन पीटरसन से कप्तानी छीनकर दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले को दी थी. कुंबले ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को फाइनल तक पहुंचाया था.
दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक युवा खिलाड़ी को जिम्मेदारी देते हुए 2 बार के आईपीएल विनर कैप्टन गौतम गंभीर के स्थान पर श्रेयस अय्यर को कप्तान के रूप में चुना, जिन्होंने दिल्ली की टीम को एक नई दिशा दिखाई है.

ये भी हुए फेरबदल

  • पुणे वॉरियर्स टीम ने भी एंजेलो मैथ्यूज को हटाकर आरोन फिंच को कप्तान चुना था.
  • साल 2015 में राजस्थान रॉयल्स ने वॉटसन की जगह स्मिथ को कप्तान बनाया.
  • 2016 में पंजाब ने बीच सीजन में ही डेविड मिलर के स्थान पर मुरली विजय को कप्तान बनाया.
  • साल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अजिंक्य रहाणे की जगह स्टीव स्मिथ को कप्तानी सौंपी थी.

सीएसके ने कभी नहीं बदला कप्तान
चेन्नई इकलौती ऐसी टीम है, जिसने कभी अपना कप्तान नहीं बदला. एमएस धोनी शुरुआत से ही टीम के फुलटाइम कप्तान रहे हैं. हालांकि बीच में दो साल यह फ्रेंचाइजी स्पॉट फिक्सिंग के कारण सस्पेंड रही, तब एक साल धोनी को पुणे की ओर से स्टीव स्मिथ की कप्तानी में खेलना पड़ा था.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

बदायूं काण्ड: मृतक बच्चों के पिता ने दी जान देने की कोशिश

बदायूं में हाल ही में हुए डबल मर्डर मामले...

पाकिस्तान के शांगला में आत्मघाती विस्फोट, पांच चीनी नागरिकों समेत 6 की मौत

पाकिस्तान के शांगला इलाके में आत्मघाती विस्फोट में एक...

आखरी घंटे की बिकवाली ने शेयर बाज़ार से छीन ली बड़ी बढ़त

गुरुवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त...

अजय राय आर्टिफिशियल कांग्रेसी, प्रियंका होती तो कुछ बात होती

अमित बिश्नोईकांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी को मात देने...