depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Sudden Retirement: बाबर आज़म की बातों से अज़हर अली हुए टेस्ट से सन्यास लेने पर मजबूर

स्पोर्ट्सSudden Retirement: बाबर आज़म की बातों से अज़हर अली हुए टेस्ट से...

Date:

इंग्लैंड के हाथों पहले दोनों टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तान टीम में हड़बड़ी मची हुई है. इसी हड़बड़ी के बीच उनके सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ अज़हर ने भी पाकिस्तान टीम का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया है और कराची टेस्ट के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा कर दी है। अज़हर अली सफ़ेद बाल क्रिकेट से पहले ही संन्यास ले चुके हैं. अज़हर अली के सन्यास के बाद पाकिस्तान टीम में कोई भी ज़्यादा अनुभवी बल्लेबाज़ अब नहीं बचेगा। बता दें कि अज़हर अली को बाबर आज़म ने दुसरे टेस्ट में जगह नहीं दी थी.

बाबर आज़म से अनबन की खबर

खबर है कि बाबर आज़म के बर्ताव से अज़हर अली आहत हैं और इसीलिए उन्होंने अचानक यह फैसला किया है. हालाँकि उन्होंने इस फैसले के लिए किसी दबाव की बात से इंकार किया है. लेकिन अज़हर अली का ये कहना कि इस फैसले का बाबर आज़म के बयान से कोई सम्बन्ध नहीं है, ये अपने आप में कहता है कि बाबर आज़म से उनकी कुछ अनबन हुई है. अज़हर अली को बहुत शांत स्वाभाव का क्रिकेटर माना जाता है इसलिए लोगों का मानना है कि ज़रूर बाबर आज़म ने कोई ऐसी बात कही होगी जिससे अज़हर अली आहत हुए होंगे और यह फैसला लेने पर मजबूर हुए होंगे।

हर चीज़ के ख़त्म होने का वक्त होता है

कराची में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए 37 साल के अजहर अली ने कहा कि हर चीज के खत्म होने का वक्त आ गया है. अजहर अली ने कहा कि यह सही समय है, कल मेरे करियर का आखिरी टेस्ट मैच होगा, पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करना सम्मान की बात है. पूर्व कप्तान ने कहा कि मैं चार-पांच साल तक चोट से परेशान रहा, मैं अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरा काफी समर्थन किया. अजहर अली ने पाकिस्तान के लिए 96 टेस्ट और 53 वनडे खेले हैं। अजहर अली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट प्रारूप में 7097 और वनडे में 1845 रन बनाए हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

एक और भाजपा प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इंकार, इसबार गुजरात से आया नाम

भाजपा से लोकसभा चुनाव का टिकट पाकर चुनाव लड़ने...

मेरठ की नई पहचान बनेंगे गोविल?

अमित बिश्नोई मेरठ से भाजपा के उम्मीदवार अरुण गोविल ने...