NH 58 Accident news: यूपी के मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसे में छह दोस्तों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी छह दोस्त दिल्ली शाहदरा के निवासी थे और दिल्ली से हरिद्वार घूमने के लिए जा रहे थे। दिल्ली निवासी सभी मृतक दोस्त शाहदरा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान के बाद उनके घरों पर हादसे की सूचना दी गई तो कोहराम मच गया। दोपहर बाद मृतकों के परिजन मुजफ्फरनगर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो कफन में लिपटी लाशों को देखकर सभी दहाड़ मारकर रोने लगे। बताया जाता है हादसे में मरने वाले सभी छह दोस्त बचपन से साथ रहे और मरते दम तक भी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा।
आज मंगलवार को तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। इसमें कार सवार 6 दोस्तों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतक दिल्ली शाहदरा के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसा नेशनल हाईवे 58 पर हुआ। सुबह करीब 4 बजे एक 22 टायरा ट्रक मुजफ्फरनगर से हरिद्वार की ओर जा रहा था। छपार के पास सियाज कार पीछे से ट्रक में घुस गई। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
पुलिस ने क्रेन से कार को ट्रक के निकलवाया
हाईवे से गुजर रहे लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को ट्रक के नीचे से निकलवाया। कार में चालक सहित 6 युवक सवार थे। सभी 6 युवकों की मौके पर मौत हो गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि मृतक दिल्ली शाहदरा के रहने वाले हैं। पहचान कराने के बाद सभी के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
कार सवार दिल्ली से हरिद्वार जा रहे थे
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक युवकों के परिजनों ने बताया कि छहों युवक आपस में दोस्त थे। सभी एक साथ जाते थे। छहों दोस्तों की दोस्ती बचपन से ही थी। सोमवार की रात सभी दोस्त मिले और उनका हरिद्वार घूमने का प्रोग्राम बन गया। सभी ने अपने घरों में फोन कर जानकारी दी कि वो घूमने के लिए हरिद्वार जा रहे हैं और भाईदूज से पहले लौट आएंगे। लेकिन किसी को क्या पता था कि दोस्तों का इंतजार मौत कर रही है। मृतकों की पहचान शिवम त्यागी, पार्श शर्मा, कुनाल शर्मा, धीरज, विशाल और एक अज्ञात के रूप में हुई है।