depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Ankita Bhandari Murder Case: भाजपा नेता के रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के कमरे को लेकर चौकाने वाला खुलासा,एसआईटी के हाथ लगे अहम सबूत

उत्तराखंडAnkita Bhandari Murder Case: भाजपा नेता के रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी के...

Date:

ऋषिकेश। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की हत्या पर पूरे पहाड़ में लोगों के भीतर गुस्सा है। रविवार की देर शाम अलकनंदा नदी तट पर श्मशान घाट पर अंकिता का अंतिम संस्कार किया गया। मुखाग्नि अंकिता के भाई ने दी है। प्रदेशभर में आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं और रैलियां निकालीं जा रही हैं।  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता के साथ जघन्य अपराध हुआ है। इस अपराध में कोई अपराधी जांच से नहीं बचेगा और न किसी कीमत पर छूटेगा। दोषियों को सख्त और जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ले जाया जाएगा। अंकिता हत्याकांड में अब नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अंकिता के रिजॉर्ट के एक कमरे में रहने को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, अंकिता और उसके दोस्त पुष्प के बीच बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग वारयल हो रही है। अंकिता की जम्मू में नौकरी करने वाले मित्र पुष्प की घटना के दिन अंतिम बार बात हुई थी। रात को करीब 8.30 बजे अंकिता ने पुष्प को फोन कर बताया कि वह फंस गई। 

पुष्प ने अंकिता को अगले दिन किसी को भेजकर घर श्रीकोट पहुंचाने की बात कही। अगर अंकिता एक दिन रुक जाती तो उसकी जान भी बच सकती थी।  घटना के दिन अंकिता की पुलकित आर्य और मैनेजर अंकित के साथ तीखी बहस हुई। अंकिता चीख रही थी। चिल्ला रही थी और रो रही थी। रिजॉर्ट के शेफ और अन्य कर्मचारी यह सब सुन रहे थे, लेकिन कोई विरोध की हिम्मत नहीं जुटा पाया। अंकिता के दोस्त पुष्प ने फोन पर उससे कहा था कि वह किसी को भेजकर अगले दिन उसे घर छुड़वा देगा। लेकिन आरोपी अंकिता को जबरन गाड़ी में बैठाकर साथ ले गए और बैराज में धक्का दे दिया। जांच में सामने आया कि अंकिता का गांव रिजॉर्ट से करीब डेढ़ सौ किमी की दूरी पर था। रोज आना-जाना संभव नहीं था। इसी कारण अंकिता रिजॉर्ट के एक कमरे में रह रही थी। उसका बैग आदि सामान इसी कमरे में था। वह बैग को रिजॉर्ट से अपने पास लाने की बात कर रही थी। 

उसने रिजॉर्ट के रसोइए को फोन कर उसका बैग किसी दुकान तक लाने के लिए कहा था। इस दौरान वह बहुत रो रही थी। रसोइया कहीं बाहर था, वह अंकिता को बोलता है कि मैं आ रहा हूं और वह अपने साथी को बाइक को वापस रिजॉर्ट की तरफ घुमाने के लिए कहता है। अंकिता के कमरे से सबूत मिटाने का प्रयास किया गया है। अंकित के कमरे में आरोपियों के फिंगर प्रिंट भी मिले हैं। एक फॉरेंसिक टीम अंकिता के कमरे की बारीकी से जांच कर रही है। कमरे से अंकिता के कुछ कागजात और उसका एक छोटा सा बैग भी मिला है। इसको एसआईटी ने अपने कब्जे में ले लिया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ऊपर जाऊं या नीचे, तय नहीं कर पा रहा है शेयर बाजार

भारतीय शेयर बाज़ार में चुनावी नतीजों को लेकर असमंजस...

यूपी में बम्पर पोलिंग, एक बजे तक करीब 40% मतदान

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में उत्तर प्रदेश की...

मोहम्मद मोखबर बने ईरान के अस्थायी राष्ट्रपति, इब्राहिम रायसी का शव मिला

ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी और विदेश मंत्री होसैन...