depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

71 हज़ार के पार खुला सेंसेक्स, चौतरफा हरियाली

फीचर्ड71 हज़ार के पार खुला सेंसेक्स, चौतरफा हरियाली

Date:

एचडीएफसी बैंक और रिलायंस के शेयरों में भारी तेजी के चलते आज सेंसेक्स करीब 413.29 अंक की तेजी के साथ 71113.96 अंक के स्तर पर खुला। वहीं एनएसई का निफ्टी 123.20 अंक की तेजी के साथ 21475.80 अंक के स्तर पर खुला। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 624 और निफ़्टी 199 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

सेंसेक्स में ट्रेड होने वाली कंपनियों में 1,815 शेयर तेजी के साथ और 540 गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। वहीं 167 कंपनियों के शेयर सपाट खुले। शुरूआती कारोबार में 139 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर पर और 4 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा 122 शेयर में आज सुबह से ही अपर सर्किट लगा है जबकि 49 शेयरों में लोअर सर्किट लगा है।

टॉप गेनर्स में ओएनजीसी का शेयर करीब 8 रुपये की तेजी के साथ 242.50 पर, अदानी एंटरप्राइजेज का शेयर करीब 78 रुपये की तेजी के साथ 2,972.05 रुपये के स्तर पर, सन फार्मा का शेयर करीब 31 रुपये की तेजी के साथ 1,399.00 रुपये के स्तर पर, एसबीआई लाइफ का शेयर करीब 28 रुपये की तेजी के साथ 1,409.00 रुपये के स्तर पर और एक्सिस बैंक का शेयर करीब 17 रुपये की तेजी के साथ 1,058.80 रुपये के स्तर पर खुला। वहीँ टॉप लूज़र्स में सिपला का शेयर करीब 40 रुपये की गिरावट के साथ 1,329.70 रुपये के स्तर पर, डा रेड्डी लैब का शेयर करीब 79 रुपये की गिरावट के साथ 5,776.15 रुपये के स्तर पर, बजाज ऑटो का शेयर करीब 69 रुपये की गिरावट के साथ 7,529.00 रुपये के स्तर पर, आईटीसी का शेयर करीब 2 रुपये की गिरावट के साथ 453.55 रुपये के स्तर पर और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 1,631.00 रुपये के स्तर पर खुला।

वहीँ आज डॉलर के खिलाफ रुपया 3 पैसे की कमजोरी के साथ 83.14 रुपये के स्तर पर खुला। एशियाई बाज़ारों में स्ट्रेट टाइम्स को छोड़कर सभी में हरियाली दिखाई दे रही है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

म्यूचुअल फंड निवेशकों को सेबी ने दी बड़ी राहत

म्यूचुअल फंड निवेशकों को राहत देते हुए, पूंजी बाजार...

क्या गौतम स्वीकारेंगे BCCI का ऑफर?

अमित बिश्नोईगौतम गंभीर अपने नाम की तरह ही काफी...

स्मृति ईरानी की दिक्कत

अमित बिश्नोईउत्तर प्रदेश की अमेठी सीट पर भले ही...

हरियाणा में बोले मोदी, मैंने वर्षों यहाँ की रोटी खाई है

हरियाणा के सोनीपत में आज प्रदेश से अपना नाता...