depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

तेज़ी पर खुले सेंसेक्स-निफ़्टी, लौटा खरीदारी का दौर

फीचर्डतेज़ी पर खुले सेंसेक्स-निफ़्टी, लौटा खरीदारी का दौर

Date:

वैश्विक बाज़ारों में तेज़ी के रुख से भारतीय शेयर बाज़ार हफ्ते के अंतिम कारोबारी सत्र में तेज़ी पर खुले और खबर लिखे जाने तक नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स निफ़्टी 70 अंकों की उछाल के साथ 21729 पर ट्रेड कर रहा था वहीँ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 72077 पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स आज 250.31 अंक की तेजी के साथ 72097.88 के लेवल पर खुला। इसी तरह निफ्टी ने भी 72.45 अंक की उछाल के साथ ओपनिंग की।

मोस्ट एक्टिव शयरों की बात करें तो बाज़ार की शुरआत में HDFC Bank, NTPC, Vodafone Idea, Bajaj Auto, Bajaj Finance में काफी हलचल नज़र आ रही है. टॉप गेनेर्स में NTPC, Bajaj Auto SBI Life Insura Hero Motocorp और Wipro शामिल हैं वहीँ टॉप 5 लूज़र्स में Sun Pharma, Britannia, Cipla, IndusInd Bank और Asian Paints के शेयर हैं.

एशियाई बाज़ारों की बात करें तो Nikkei और Straits Times में तेज़ी और Hang Seng में गिरावट में कारोबार चल रहा है. शुरआती कारोबार में NSE के 62 शेयर हरे और 9 शेयर लाल निशान में नज़र आ रहे हैं. अमरीकी बाज़ारों में S&P और nasdak कल गिरावट में बंद हुए , dow future हरे निशाँ में नज़र आ रहा है. यूरोपियन बाज़ारों में कल हरियाली रही थी और FTSE ,CAC और DAX तीनों बाज़ार तेज़ी के नोट में बंद हुए थे.

निफ़्टी मिड कैप के 79 शेयर हरे और 21 शेयर लाल में हैं. SBI Life Insura में 1.89, NTPC 1.69, विप्रो में 1.44, अडानी पोर्ट्स में 1.24, बजाज ऑटो में 1.23, LTIMINDTREE में 1.19, BPCL में 1.15 और हीरो मोटोकॉर्प में 1.14 प्रतिशत की तेज़ी पर कारोबार चल रहा है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

केजरीवाल की ज़मानत पर फैसला सुरक्षित, अभी रहना होगा जेल में

शराब नीति मामले में अबतक कई लोग ज़मानत पाकर...

तमिल सुपरस्टार विजय की राजनीति में इंट्री, बनाई नई पार्टी TVK

तमिल सुपरस्टार विजय ने रविवार को आधिकारिक तौर पर...

सेंसेक्स 361, निफ्टी 104 अंक उछला

नए सप्ताह में लगातार दूसरे दिन भारतीय शेयर बाजार...