depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सपाट कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में मामूली गिरावट

बिज़नेससपाट कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ़्टी में मामूली गिरावट

Date:

गुरुवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स आज 16.82 अंकों की गिरावट के साथ 80,065 पर और निफ्टी 36.10 अंकों की गिरावट के साथ 24,399 पर बंद हुआ।

निफ्टी पैक के शेयरों में आज सबसे ज्यादा गिरावट Hindustan Unilever में 5.84 फीसदी, SBI Life में 4.71 फीसदी, Hindalco में 3.78 फीसदी, Nestle India में 2.80 फीसदी और Bajaj Auto में 2.71 फीसदी दर्ज की गई। वहीं, सबसे ज्यादा बढ़त UltraTech Cement में 2.58 फीसदी, Shriram Finance में 1.82 फीसदी, Titan में 1.47 फीसदी, Grasim में 1.41 फीसदी और Mahindra & Mahindra में 1.31 फीसदी दर्ज की गई।

सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सबसे ज्यादा गिरावट निफ्टी FMCG में 2.83 फीसदी दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी Auto में 0.52 फीसदी, निफ्टी IT में 0.19 फीसदी, निफ्टी Media में 0.17 फीसदी, निफ्टी Metal में 0.23 फीसदी, निफ्टी Realty में 1.13 फीसदी, निफ्टी Consumer Durables में 0.39 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा निफ्टी Midsmall Healthcare में 0.78 फीसदी, निफ्टी Oil & Gas में 0.07 फीसदी, निफ्टी Healthcare Index में 0.37 फीसदी, निफ्टी Private bank में 0.37 फीसदी, निफ्टी PSU Bank में 1.22 फीसदी, निफ्टी Pharma में 0.44 फीसदी, निफ्टी Financial Services में 0.43 फीसदी और निफ्टी Bank में 0.57 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related