मासिक कारोबारी के दिन गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 371.95 अंक उछलकर अंक पर 72,410.38 बंद हुआ। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का इंडेक्स एनएसई निफ्टी 123.95 अंकों की तेजी के साथ 21,778.70 अंक पर पहुंच गया। आज के कारोबारी सत्र में बैंकिंग और ऑटो कंपनियों के शेयरों में जबरदस्त तेजी रही। महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक्स 2.58% उछलकर 1730.80 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि भारतीय शेयर बाजार शुरुआती कारोबार में नए रिकॉर्ड हाई पर खुले थे। बीएसई का 30 शेयर वाला सेंसेक्स दिन की शुरआत में 322.08 अंक उछलकर नए आल टाइम हाई 72,360.51 अंक पर और निफ्टी 90.85 अंक चढ़कर 21,745.60 अंक पर खुला था।
आज की ज़ोरदार तेज़ी के चलते शेयर बाजार के निवेशकों की संपत्ति आज दिनभर में करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई. सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप आज 28 दिसंबर को बढ़कर 363 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो कि बुधवार 27 दिसंबर को 361.31 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह NSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.69 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। सेंसेक्स के 30 में 21 शेयर आज तेजी के साथ बंद हुए। इसमें भी एनटीपीसी के शेयरों में सबसे अधिक 3.11% की तेजी रही। नेस्ले इंडिया, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये सभी शेयर 1.81% से लेकर 2.58 फीसदी तक की उछाल के साथ बंद हुए।
वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में भारतीय स्टेट बैंक का शेयर 1.13 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक , आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के शेयर 0.35% से लेकर 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुए।