depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

73 हज़ारी हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी भी 22K के पार

फीचर्ड73 हज़ारी हुआ सेंसेक्स, निफ़्टी भी 22K के पार

Date:

लगता है भारतीय शेयर बाजार के नए साल में अच्छे दिन आ गए हैं, सेंसेक्स और निफ़्टी रोज़ नए शिखर को छू रहे हैं, शुक्रवार को दोनों इंडेक्सों ने शिखर को छुआ था और आज एक नए शिखर पर दोनों इंडेक्स पहुंचे हैं. सेंसेक्स ने न सिर्फ 73000 अंकों को पहली बार पार किया बल्कि 73K के ऊपर बंद भी हुआ. बाजार क्लोज होने के समय सेंसेक्स 759 अंक यानि 1.05 फीसदी की बढ़त के साथ 73,327.94 पर बंद हुआ।

इसी तरह निफ़्टी ने भी आज एक नया शिखर छुआ, निफ़्टी भी पहली बार आज 22000 के पार पहुंचा और बंद भी 22k के पार ही हुआ. शेयर बाजार क्लोज होने के समय NSE इंडेक्स निफ्टी 202.90 अंक यानी 0.93 प्रतिशत उछलकर 22,097 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाज़ार को आज नए शिखर तक पहुँचाने में आईटी इंडेक्स का बड़ा हाथ रहा जहाँ 680 अंक की उछाल रही वहीँ बैंक निफ़्टी भी इस तेज़ी का बड़ा भागीदार रहा और उसमें भी 448 अंकों की तेज़ी दर्ज हुई.

बाजार आज सुबह तेज़ी में ही नए शिखर पर खुले मगर सुबह 10 बजे के करीब एक अल्पकालिक बिकवाली दिखी जो सेंसेक्स को 73000 और निफ़्टी को 22000 के नीचे ले गयी मगर जल्द ही बाजार ने वापसी की और दोनों ही इंडेक्स नए शिखर की तरफ बढ़ चले. बाजार में आज आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, रियल्टी, फार्मा और एनर्जी शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली। केवल मेटल और मीडिया शेयरों पर दबाव रहा।

सेंसेक्स के शेयरों में Wipro, HCL Tech, Bharti Airtel, Tech Mahindra, Infosys, HDFC Bank, NTPC, UltraTech Cement, Maruti Suzuki, Reliance, IndusInd Bank, SBI, Titan, Power Grid, Kotak Mahindra, Sun Pharma, ICICI Bank, TCS शामिल रहे। वहीँ बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, नेस्ले, टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, एलएंडटी, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related