बेहतर ग्लोबल संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज भी शानदार तेजी देखने को मिली है. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में ज़ोरदार खरीदारी रही जिसकी बदौलत निफ्टी 21450 के करीब पहुंच गया जबकि सेंसेक्स में 950 अंकों से ज्यादा तेजी रही है.निफ्टी पर बैंक, फाइनेंशियल, आटो, आईटी, एफएमसीजी, फार्मा, मेटल और रियल्टी सभी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए हैं.सेंसेक्स में 970 अंकों की बढ़त रही है और यह 71484 के लेवल पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 274 अंक बढ़कर 21457 के लेवल पर बंद हुआ है.
इस तेज़ी के दौरान निवेशकों की पूंजी में इजाफे का आंकड़ा 2.78 लाख करोड़ रुपये हो गया, बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 357.80 लाख करोड़ रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा, HCL Technologies, इंफोसिस, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, NTPC सबसे ज्यादा फायदे वाली कम्पनियाँ रहीं। भारती एयरटेल, नेस्ले, एक्सिस बैंक और आईटीसी के शेयर नुक्सान में रहे। एक दिन ही पहले सेंसेक्स 70,514.20 पर बंद हुआ था और 11 दिसंबर को इसने पहली बार 70,000 के स्तर को पार किया था।
आईपीओ की बात करें तो आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड ने 740 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO ) के लिए मूल्य दायरा 499-524 रुपये प्रति शेयर तय किया है. ये आईपीओ 20 दिसंबर से 22 दिसंबर तक निवेश के लिए खुला रहेगा. ये कम्पनी हैदराबार में स्थित है और इस आईपीओ में फ्रेश इक्विटी शेयर 240 करोड़ रुपये का और 500 करोड़ रुपये का OFS शामिल है. वहीँ अगर कंपनी न्यूज़ की बात करें तो बताएं कि संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड ने ऑस्ट्रेलिया के लुमेन ग्रुप और स्विट्जरलैंड के डेल्टाकार्ब एसए का अधिग्रहण करने की घोषणा की है . ये अधिग्रहण करीब 575 करोड़ रुपये में हुआ है.