कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में बिकवाली देखने को मिल रही है। आज के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स में गिरावट नज़र आ रही है. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स में करीब 135 अंकों की कमजोरी है वहीँ निफ़्टी 43 अंक नीचे कारोबार कर रहा है. आज कारोबार में अधिकांश सूचकांकों में बिकवाली दिखाई दे रही है. निफ्टी पर सिर्फ बैंक में सपाट कारोबार दिखाई दे रहा है. जबकि ऑटो, फाइनेंशियल, pharma , आईटी, मेटल, FMCG और रियल्टी इंडेक्स सभी लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं।
निफ़्टी के टॉप गेनर्स में कोटक बैंक, Axis Bank, Bajaj Auto, ICICI Bank और SBI शामिल हैं वहीँ टॉप गिरावट वाले शेयरों में NTPC, ONGC, Wipro, Power Grid और Tata Steel का नाम है. NSE पर मोस्ट एक्टिव शेयरों में HDFC Bank, ICICI Bank, SB, Tata Motors और Bajaj Finance दिखाई दे रहे हैं. वहीँ BSE पर सबसे ज़्यादा हलचल Bharti Airtel, HCL Tech, ICICI Bank, Tata Motors और HDFC Bank में नज़र आ रही है. सेंसेक्स के टॉप गेनर्स में Axis Bank, Kotak Mahindra, ICICI Bank, IndusInd Bank और Sun Pharma शामिल हैं. वहीँ टॉप लूज़र्स में NTPC, Power Grid Corp, Wipro,Tata Steel, JSW Steel का नाम है.
प्रमुख एशियाई बाजारों में मिला जुला कारोबार चल रहा है, गिफ्ट निफ़्टी में तेज़ी देखी जा रही है. स्ट्रेट टाइम्स, हैंगसैंग, कॉपी और जकार्ता कम्पोजिट में गिरावट है वहीँ ताइवान, शंघाई और निक्की में तेज़ी का कारोबार देखा जा रहा है. मंगलवार को अमेरिकी बाजारों में तेज़ी देखने को मिली.