depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

UP मे अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का होगा Vaccination

उत्तर प्रदेशUP मे अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का होगा Vaccination

Date:


UP मे अब शनिवार को सिर्फ दूसरी डोज वालों का होगा Vaccination

उत्तर प्रदेश में अब दूसरी ड़ोज सिर्फ शनिवार को लगाई जाएगी। जिसमे सुबह 9 से 11 बजे तक के बीच स्लॉट बुक करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। इसके बाद उनका टीकाकरण भी किया जाएगा जिन्होंने बुकिंग नहीं की है ।

UP में August महीने में दूसरी Dose लेने वालों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में vaccination बूथ पर भीड़ जमा न हो इसके लिए नई रणनीति तैयार की गई है। Monday से Friday को First Dose के साथ ही Second Dose भी लगाई जाएगी, पर शनिवार को First Dose का Vaccination नहीं होगा। इस दिन सिर्फ Second Dose वालों का ही Vaccination होगा ।

लगभग महीने भर पहले तय हुआ था कि शनिवार को Covid Vaccination बंद रहेगा। इस दिन सिर्फ बच्चों और महिलाओं को नियमित टीके दिये जाएंगे, लेकिन अब इसमें बदलाव किया गया और शनिवार को Second Dose लगाने का डिसीजन लिया गया है।

घोड़े की एंटीबॉडी से महाराष्ट्र की कंपनी बना रही कोरोना की दवा

सूबे में अब तक लगभग 5 करोड़ 50 लाख से अधिक Covid Vaccination की Dose दी जा चुकी हैं, जिसमें 4 करोड़ 64 लाख से अधिक लोगों ने First Dose ले ली है। कल यानी मंगलवार को 514551 लोगों का vaccination किया गया।

वैक्सीन की मिश्रित खुराक Covishield और Covaxin दोनों है असरदार

सूबे में मंगलवार को 20 नए Corona के मरीज मिले हैं, और 43 मरीज ठीक हुए। प्रयागराज में 1 पेशेंट की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश में अब 545 active case बचे हैं। 

बीते 24 घंटे में UP में 2006178 सैंपल की जाँच हुई जिसमें 20 लोग संक्रमित मिले।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

कारोबार के अंतिम घंटे में सेंसेक्स-निफ़्टी ने बढ़त गंवाई

24 अप्रैल को भारत के सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांक...

दूसरे चरण का मतदान कल, इन सीटों पर होगी सबकी निगाह

26 अप्रैल को 2024 के लोकसभा चुनाव के दूसरे...

इलेक्टोरल बांड, नोटबंदी से मोदी ने देश को धोखा देने का काम किया: प्रियंका

कर्नाटक के चित्रदुर्ग में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने...