आरक्षण पर हाल ही में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति द्वारा बुलाए गए ‘भारत बंद’ के दौरान बिहार से एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई है. दरअसल पुलिस जब प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांज रही थी तब पुलिस के घेरे में चल रहे SDM साहब को प्रर्दशनकारी समझ एक सिपाही ने उन्हें एक लाठी रसीद कर दी। इस मज़ेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी एसडीएम पर लाठीचार्ज करने लगता है. फिर वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी जवान को समझाते नजर आते हैं. लाठीचार्ज होने के बाद एसडीएम भी गुस्से में नजर आते हैं.
दरअसल, बुधवार को भारत बंद के दौरान राजधानी के डाकबंगला चौराहे पर बंद समर्थकों की भीड़ पहुंच गई थी। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान बंद समर्थकों को बार-बार चेतावनी दी जा रही थी कि वे अराजकता की स्थिति पैदा न करें। बंद समर्थकों द्वारा प्रशासनिक चेतावनी को नजरअंदाज किया जा रहा था। इस बीच पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लाठीचार्ज किया। इस बीच वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया।
पुलिस द्वारा लाठियां भांजने पर बंद समर्थक भागने लगे. पटना सदर के एसडीएम एक डीजे ठेले के पास खड़े थे. यह डीजे ठेला बंद समर्थक ही लेकर आए थे और वे नारे लगा रहे थे. पटना सदर के एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर भी उसी भीड़ में खड़े होकर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने में पुलिस का नेतृत्व कर रहे थे तभी पीछे से एक सिपाही आया और उसने एसडीएम पर लाठी से वार कर दिया. इससे पहले कि एसडीएम कुछ समझ पाते, सिपाही ने उन पर लाठी से वार कर दिया था. हालांकि इसके तुरंत बाद उस सिपाही के दूसरे साथी उसे एक तरफ ले गए और समझाने लगे.