depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

SBI Loan Interest Hike: SBI ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर बढ़ा EMI का बोझ

बिज़नेसSBI Loan Interest Hike: SBI ने MCLR में किया इजाफा, ग्राहकों पर...

Date:

SBI Loan Interest Hike: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने MCLR को बढ़ा दिया है। इसके बाद एक साल का एमसीएलआर बढ़कर 8.55 प्रतिशत हो गया। दो साल का एमसीएलआर 8.65 प्रतिशत और तीन साल का एमसीएलआर भी 8.75 बढ गया है। एमसीएलआर का असर ब्याज दरों पर पड़ता है। SBI ने MCLR को 5 आधार अंक बढ़ाया है। देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक SBI ने मर्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी एमसीएलआर (MCLR) में पांच आधार अंक की बढ़ोतरी की है। ये बढ़ोत्तरी सभी अवधि के एमसीएलआर में की है। एसबीआई के इस कदम से लोन लेने वालों की ईएमआई में बढ़ोतरी होगी। 100 आधार अंक का मतलब एक प्रतिशत होता है।

नई ब्याज दरें लागू?

एसबीआई वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार, नई एमसीएलआर रेट आज 15 जुलाई से लागू होंंगे। ऐसे में उन लोगों की ईएमआई में बढ़ोत्तरी होगी जिनका लोन एमसीएलआर से जुड़ा है। जिनका Loan किसी अन्य बेंचमार्क से जुड़ा है उनकी EMI में इजाफा नहीं होगा।

MCLR की ये लागू हुई नई दरें

MCLR नई दरों के लागू होने के बाद एक साल का एमसीएलआर रेट बढ़कर 8.55 प्रतिशत हो जाएगा। जो कि पहले 8.50 प्रतिशत था। अधिकांश लोन एक साल के MCLR से लिंक्ड होते हैं। ओवरनाइट, एक माह और तीन माह का एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़कर 8.00 फीसद और 8.15 फीसद हो गया है। छह माह का एमसीएलआर 5 आधार अंक बढ़कर 8.45 प्रतिशत हो गया। दो साल के एमसीएलआर दर 5 आधार बढ़कर 8.65 प्रतिशत है। जबकि तीन साल का एमसीएलआर 8.75 प्रतिशत हो गया।

MCLR क्या होता है

एमसीएलआर को मर्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स कहा जाता है। ये वो दर होती है, जिसकी सहायता से कोई बैंक ग्राहकों को लिए होम लोन, पर्सनल लोन और कार लोन के साथ अन्य प्रकार के लोन ब्याज दर निर्धारित करते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

श्रद्धा, कीर्तिमान और विवादों के साथ हुआ महाकुम्भ का समापन

विश्व का सबसे बड़ा समागम माना जाने वाला महाकुंभ...

ब्रिटेन ने शुरू किया भारतीय नागरिकों के लिए वीज़ा धोखाधड़ी जागरूकता अभियान

ब्रिटेन सरकार ने गुरुवार को भारतीय नागरिकों को वीज़ा...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...

नितीश कैबिनेट का विस्तार, भाजपा के सात नए चेहरे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को भाजपा...