depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

कह दो, हम हार नहीं मानेंगे….

बॉलीवुडकह दो, हम हार नहीं मानेंगे….

Date:


कह दो, हम हार नहीं मानेंगे….

  • इंडियंस को मॉटीवेट करने के लिए दिग्गज संगीतकार एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ने मिलकर यह गाना तैयार किया है
  • सीमित संशाधनों के बाद भी भारत ने अन्य देशों के मुकाबले कोरोना महामारी का सूझबूझ और विवेक से सामना किया है

न्यूज डेस्क। दुनियाभर में कोरोना महामारी से लड़ने में इंडिया की तारीफ की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी के लॉकडाउन के फैसले के बाद दुनिया की कई कंट्रीज से हम बेहतर स्थिति में है. खास बात यह है कि कोरोना से जंग में हर भारतवासी सहयोग कर रहा है. चूंकि कोरोना से लड़ाई लंबी है इसलिए 17 मई तक लॉकडाउन को और बढ़ा दिया गया है. कोरोना वारिरर्स समेत इंडिया के हर नागरिक का मनोबल बना रहे. इसके लिए बालीवुड के दिग्गज संगीतकार एआर रहमान और गीतकार प्रसून जोशी ने मिलकर “हम हार नहीं मानेंगे….” गाना तैयार किया है.गाने में मोहित चौहान, हर्षदीप कौर, मीका सिंह, शासा तिरुपति, खतीजा रहमान और मोहिनी डे जैसे दिग्गजों की भी आवाज सुनाई दे रही है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गाने को एचडीएफसी बैंक की ओर से रिलीज किया गया है. गाने के जरिए बैंक चाहता है कि देशभर के लोग पीएम केअर्स फंड में जितनी हो सके धनराशि जमा करें ताकि देश को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद मिल सके. हर बार जब इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया जाएगा तो बैंक 500 रुपए का कॉन्ट्रिब्यूशन करेगा.

हर भारतवासी सुने गाना
हम हार नहीं मानेंगे’ टाइटल से रिलीज यह गाना यह बताता है कि इस लड़ाई में हम किस तरह एक साथ खड़े हैं. प्रसून जोशी ने जहां इसके एक-एक शब्द को दिल से लिखा है. वहीं एआर रहमान की संगीत ने इसे वह ऊंचाई दी है, जिसे सुनकर हम जोश से भर उठते हैं. खास बात ये है कि यह गाना आपको इमोशनल तो करेगा ही लेकिन उससे कहीं अधिक गौरवान्वित करेगा एक भारतीय होने पर. आप अंदर से ऊर्जावान महसूस करेंगे.

उम्मीद की किरण
यहां रिश्तों की बात है…यहां पंखों की बात है…अपनापन है….उड़ान है….यहां यह जज्बा है कि हम पूरे संसार को दिखाएंगे कि हमने किस तरह इस माहौल में अपनी लड़ाई जारी रखी और हार नहीं मानी. यह गाना एक उम्मीद की किरण की तरह है.

90 हजार से ज्यादा लोगों ने सुना
लॉन्चिंग के एक दिन के अंदर ही इस गाने को काफी पॉपुलेरिटी मिली है. रविवार दोपहर तक यूट्यूब पर 92,921 लोग इस गाने को देख चुके थे. 615 लोग कमेंट कर चुके थे.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

नौ वर्षों में पहली बार पाकिस्तान पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

भारत-पाक संबंधों में तनाव के बीच विदेश मंत्री एस...

महाराष्ट्र के लिए हरियाणा से कितना सबक सीखती है कांग्रेस?

अमित बिश्नोईचुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा...

यूपी की 9 सीटों पर घमासान 13 नवंबर को, मिल्कीपुर में चुनाव अभी नहीं

चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखण्ड विधानसभा चुनाव...