depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

शेयर में पैसा लगाने वालों को मिलेगी IRRA की मदद, नहीं डूबेगी शेयर बाजार में निवेशक की रकम

बिज़नेसशेयर में पैसा लगाने वालों को मिलेगी IRRA की मदद, नहीं डूबेगी...

Date:

सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) ने शेयर ब्रोकर और ट्रेडिंग सदस्यों और ब्रोकर्स को एसेट लॉस से बचाने के लिए एक नए प्लेटफॉर्म IRRA की शुरुआत की है। यह IRRA प्लेटफॉर्म किसी शेयर ब्रोकिंग के दौरान तकनीक खराबी के समय सेफ्टी नेट के तौर पर काम करेगा। यह ट्रेडिंग में मदद करेगा। जिससे शेयर ब्रोकर किसी ऑर्डर को ऐसे समय में रद्द कर सकें जब तकनीकी के कारण मुख्य प्लेटफॉर्म और डिजास्टर रिकवरी साइट पर वे ऐसा नहीं कर पा रहे और उन्हें इसकी वजह से घाटा झेलना पड़ रहा होगा।

सेबी की चेयपर्सन माधबी पुरी बुच IRRA को लॉन्च करते हुए बताया कि यह प्लेटफॉर्म काम कैसे करेगा। उन्होंने कहा कि यह प्लेटफॉर्म निवेशकों को मौका देगा कि वह अपनी ओपन पोजिशन को बंद या फिर किसी ऑर्डर को कैसे रद्द कर सकते हैं। यह प्लेटफॉर्म किसी तकनीकी खामी या ऐसी अज्ञात परिस्थिति में मदद करेगा। जब मुख्य व रिकवरी साइट पर ऑर्डर से संबंधित कोई काम मुश्किल हो रहा हो। उन्होंने कहा कि इसे निवेशकों का जोखिम घटाने के लिए विकसित किया गया है। उन्होंने यह साफ किया कि इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल नए ऑर्डर या पोजिशन लेने के लिए नहीं किया जा सकता। इसका उपयोग केवल ऑर्डर कैंसिल करने के लिए होगा।

इसलिए पड़ी IRRA की जरूरत?

जैसे-जैसे ट्रेडिंग के लिए तकनीक पर निर्भरता बढ़ती है। वैसे-वैसे इसके खतरे बढ़ते रहते हैं। कई बार स्थितियां ऐसी बन जाती हैं जहां अनजान खामी के कारण मुख्य व रिकवरी प्लेटफॉर्म काम करना बंद करते हैं। ऐसे में निवेशक अपने ट्रेड से संबंधित कोई बदलाव नहीं कर पाते। परेशानी तब अधिक होती है जब बाजार में तेज उतार-चढ़ाव का दौर चलता है और कोई निवेशक अपनी स्थिति बंद या फिर ऑर्डर कैंसिल करना चाह रहा हो तो ऐसे में उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है।

कभी ना पड़े IRRA के इस्तेमाल की जरूरत

माधुरी पुरी बुच ने कहा कि उम्मीद यह है कि IRRA प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने की जरूरत ना पड़े। उन्होंने कहा, “इसे हवा में एक पतली रस्सी पर चलने वाले कलाकार के लिए सेफ्टी नेट की तरह उपयोग किया जा सकता है। वह उम्मीद करता है कि उसे कभी जरूरत ना पड़े लेकिन इसका होना जरूरी है।”

IRRA ऐसे करेगा काम?

किसी तकनीकी खामी के दौरान कोई निवेशक IRRA शुरू करने की मांग करता है। शुरुआती जांच के बाद एक्सचेंज इसे चालू करेगा। खुद एक्सचेंज इसे शुरू करते हैं। अगर उन्हें लगता है कि कोई तकनीकी खामी है, ऑर्डर में गड़बड़ियां के अलावा सोशल मीडिया पर लोग ट्रेडिंग के संबंध में शिकायत करते हैं। जैसे IRRA सेवा को चालू किया जाएगा यह उस निवेशक के सारे ट्रेड्स को डाउनलोड करेगा। इसके बाद निवेशक को एसएमएस या ईमेल के जरिए IRRA ट्रेड्स भेजे जाएंगे। उसे IRRA एक्सेस करने के लिए लिंक भेजा जाएगा। निवेशक को IRRA में प्रवेश की अनुमति मिलने के बाद निवेशक अपने पैंडिंग ऑर्डर्स को कैंसिल कर सकता है। IRRA से यह काम किसी एक्सचेंज और किसी सेगमेंट के लिए किया जा सकता है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

ओडिशा कैडर के तुहिन कांता पांडे बने नए वित्त सचिव

केंद्र सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी...

मज़बूती के साथ शेयर बाजार में जारी कारोबार

गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के...

बजरंग पुनिया को मिली जान से मारने की धमकी, जानें किस लिए?

हाल ही में कांग्रेस पार्टी शामिल होने वाले भारत...