मेरठ। सरधना से विधायकी का चुनाव जीते सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। यह चुनौती भाजपा के हारे प्रत्याशी और पूर्व विधायक संगीत सोम ने दी है। भाजपा के पूर्व विधायक संगीत सोम ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जिसमें कहा है कि सरधना विधायक अतुल प्रधान ने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया है वह अवैध है।
विधायक अतुल प्रधान ने नामांकन दाखिल करते समय निर्वाचन आयोग से तथ्य छुपाए हैं। इस मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद अब विधायक अतुल प्रधान से साक्ष्य मांगा गया है। जिसका जवाब विधायक अतुल प्रधान को तय समय में देना होगा। भाजपा प्रत्याशी और पूर्व विधायक संगीत सिंह सोम ने सपा प्रत्याशी अतुल प्रधान की विधायकी वैधता को चुनौती दी है।
आज पूर्व विधायक संगीत सोम की दायर याचिका पर उनके अधिवक्ता ने बहस की। जिसमें उन्होंने कहा कि सरधना से विधायक अतुल प्रधान ने चुनाव अधिकारी को झूठा हलफनामा दाखिल करके चुनाव जीता है। कोर्ट में कहा गया है कि सपा विधायक अतुल प्रधान ने अपने नामांकन के दौरान जो हलफनामा दाखिल किया था उसमें दर्ज 11 आपराधिक मामलों की जानकारी छिपाई है।
Also read: रामपुर में तड़के पुलिस मुठभेड़ में तीन इनामी बदमाश को लगी गोली
यह जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के उपबंधो का उल्लघंन है। हाईकोर्ट से याचिका में चुनाव शून्य घोषित किए जाने की मांग की गई है। वहीं विपक्षी पर अनुचित दबाव व भ्रष्ट आचरण का भी याचिका में आरोप लगाया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी। कोर्ट ने कहा है कि यदि विपक्षी अपना जवाब दाखिल कर हाजिर नहीं होता है तो उस दिन याचिका तय कर दी जाएगी। यह सुनवाई जस्टिस जेजे मुनीर की सिंगल बेंच में हुई।