depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Real Estate: दिल्ली-NCR में डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के लग्जरी मकानों की बिक्री हुई दोगुनी

बिज़नेसReal Estate: दिल्ली-NCR में डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत के लग्जरी मकानों...

Date:

Real Estate: दिल्ली-NCR में डेढ करोड़ रुपए मूल्य से अधिक के लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुना हो गई है। रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के अनुसार, इस साल के पहले नौ महीनों में देश के सात प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 84,400 इकाई पर पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 39,300 इकाई तक पहुंचा था। इस साल के पहले नौ माह में सात शहरों में कुल 3.49 लाख मकान बिके हैं। 

चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीने लग्जरी मकानों की बिक्री में इजाफा

दिल्ली-एनसीआर में चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीने जनवरी-सितंबर में 1.5 करोड़ रुपए अधिक कीमत के लग्जरी मकानों की बिक्री में इजाफा हुआ है। लोगों की पसंद अब लग्जरी मकान बनते जा रहे हैं। लोग अपने रहने के लिए लग्जरी मकानों को खरीद रहे हैं। इसके लिए 1.5 करोड़ रुपए के लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुनी होकर 13,630 इकाई पहुंच गई। पिछले साल की समान अवधि में दिल्ली-एनसीआर में 6,210 लग्जरी मकान बिके थे।

रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने बताया कि इस साल के पहले नौ महीनों में देश के सात प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों की बिक्री तेजी से बढ़ी है। जो कि दोगुना से अधिक होकर 84,400 इकाई पहुंच गई है। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 39,300 इकाई पर था। इस साल के पहले नौ महीने में सात शहरों में कुल 3.49 लाख मकान बिके। इसमें लग्जरी मकानों की हिस्सेदारी 24 प्रतिशत थी।

इन शहरों में मकान की कीमत में आया उछाल

दिल्ली एनसीआर की अपेक्षा हैदराबाद में लग्जरी मकानों की बिक्री तीन गुना होकर 13,630 इकाई पर पहुंच गई है। बंगलूरू में यह बिक्री 3,810 से बढ़कर 9,220 इकाई पर पहुंच गई है। मुंबई महानगर क्षेत्र में बिक्री 74 प्रतिशत बढ़कर 36,130 इकाई पहुंच गई है। पुणे में बिक्री 2,350 से लगभग तीन गुना होकर 6,850 इकाई पहुंची है। चेन्नई में बिक्री 1,370 से बढ़कर 3,330 इकाई पहुंच गई है। जनवरी-सितंबर में कोलकाता में लग्जरी मकानों की बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 1,610 इकाई पहुंची है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

Lucknow building collapse: तीन शव और मिले, मृतकों की संख्या 8 हुई

शनिवार शाम को ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में गोदाम और...

शराब घोटाला मामले में केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कथित आबकारी नीति घोटाले...

शेयर बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल

मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ...