depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस-14 की विनर

बॉलीवुडरुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस-14 की विनर

Date:


रुबीना दिलैक बनीं बिग बॉस-14 की विनर

नई दिल्ली : रुबीना दिलैक ने बिग बॉस 14 जीत लिया है. रुबीना दिलैक ने शानदार खेल खेलते हुए राहुल वैद्य को शिकस्त दे दी है. इससे पहले राखी सावंत ने बिग बॉस 14 को अलविदा कह दिया और उन्होंने 14 लाख रुपये लेकर शो को छोड़ा. शो में कुल पांच फाइनलिस्ट राखी सावंत, रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्‍की तंबोली और एली गोनी थे, लेकिन सबको शिकस्त देते हुए रुबीना ने जीत हासिल की.

लगभग 3 घंटे तक चले फिनाले एपिसोड ने अंत तक दर्शकों को बांधे रखा. शो में माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, नोरा फतेही और अंत में हीमैन धर्मेंद्र ने आकर समां बांध दिया.

टीवी के सबसे मशहूर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14 के फिनाले में एक के बाद एक परफॉर्मेंस देखने को मिलीं. सबसे पहले बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की एंट्री हुई. फिनाले में धर्मेंद्र के साथ मिलकर सलमान ने पहले ‘मैं जट यमला पहला दीवाना’ पर डांस किया. उसके बाद फिल्म ‘शोले’ का लास्ट सीन रीक्रीएट किया गया, जहां सलमान खान गब्बर के किरदार में नजर आए. वहीं, राखी सावंत बंसती की भूमिका निभाती दिखीं. शो के एक्स कंटेस्टेंट्स जस्मिन भसीन और अली गोनी ने रोमांटिक अंदाज में डांस किया, जो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया.

फिनाले शुरू होते ही सबसे पहले राखी सावंत विनर की दौड़ से बाहर हुईं. दरअसल, बिग बॉस ने फाइनलिस्टों के सामने एक ऑप्शन रखा था. घर के अंदर दाखिल हुए एक्टर रितेश देशमुख ने 14 लाख रुपये का एक सूटकेस फाइनलिस्टों के सामने रखा और कहा जो इस सूटकेस को लेगा वो शो से बाहर हो जाएगा और राखी ने 14 लाख रुपये लेकर शो से बाहर हो गईं. वहीं राखी और गोनी के शो से बाहर होने के बाद इस सीजन के खिताब की लड़ाई रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य और निक्‍की तंबोली के बीच रह गई. फिर तंबोली भी शो से बाहर हो गईं.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related