अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के राम मय माहौल के बीच 14 जनवरी को मणिपुर के इम्फाल से शुरू होने वाली राहुल गाँधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा” का रुट मैप जारी कर दिया गया है. प्रधानमंत्री मोदी कल नासिक से लोकसभा चुनाव की रणभेरी बजा चुके हैं, अगले 11 दिन वो व्रत में रहेंगे जिसकी वजह से शायद मौन भी रहें या बहुत कम बोलें। राष्ट्र के नाम राम मंदिर को लेकर वो सन्देश दे चुके हैं और अब बोलने की बारी राहुल गाँधी की है जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से हो जाएगी और लगातार जारी रहेगी.
कांग्रेस के संचार प्रभारी महासचिव जयराम रमेश और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने आज कांग्रेस हेडक्वार्टर में भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रूट मैप और पैम्फलेट जारी किया। रुट मैप के हिसाब से यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर की राजधानी इंफाल के निकट थोबल से शुरू होगी जो 67 दिन में 15 राज्यों और 110 जिलों से होकर गुजरेगी। भारत जोड़ो न्याय यात्रा 100 लोकसभा और 337 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान 6713 किलोमीटर का सफर तय किया जायेगा जो बस और पैदल दोनों माध्यम से होगा।
‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के माध्यम से कांग्रेस पार्टी का प्रयास होगा कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े मुद्दों को विमर्श के केंद्र बिंदु में लाया जाए। कांग्रेस ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तरह इस यात्रा को भी चुनावी यात्रा नहीं कहा है, कांग्रेस पार्टी इसे देश के लिए न्याय की मांग करने वाली आम लोगों की जनयात्रा बताया है। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुरू होने वाली कांग्रेस पार्टी की इस यात्रा को लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी, महंगाई और सामाजिक न्याय से जुड़े सवाल खड़ा करने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है।