Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार की शाम तक कोरोना वायरस के नए सबवैरिएंट जेएन 1 के मामले 11 सौ से ज़्यादा हो चुके हैं। INSACOG के मुताबिक जेएन 1 के मामले अब देश के 16 राज्यों तक पहुँच गए हैं। देश में जेएन 1 के अबतक तक दर्ज 1104 मामलों में अकेले कर्नाटक प्रदेश से 214 मामले हैं, वहीँ आंध्र प्रदेश से 189 और महाराष्ट्र 170 मामले सामने आये हैं, केरल में भी नए वैरिएंट के 154 मामले दर्ज किये गए हैं. INSACOG के मुताबिक अबतक 960 मामलों की पुष्टि हो चुकी है वहीँ शेष की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बता दें कि बीते साल नवंबर में जेएन 1 के सिर्फ 33 मामले रिपोर्ट हुए थे जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेएन 1 देश में अपने पैर पसारता जा रहा है।
वहीँ कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थमा है, स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक कल इस संक्रमण से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, वहीँ डेली संक्रमण की संख्या भी गिरकर अब 441 पर आ गयी है. बीते काफी दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का सिलिसला चल रहा था और संक्रमण के नए मामलों की संख्या भी बढ़ रही थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि नए साल के जश्न के बाद आने वाले आंकड़ों में कोरोना केसों में वृद्धि होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर अब 3238 पर आ गयी है वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. 2020 में इस महामारी के बाद से देश में अबतक संक्रमण के 4,50,21,383 मामले दर्ज किये जा चुके हैं जिनमें 4,44,84,733 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीँ कोरोना से अबतक मरने वालों की कुल संख्या 5,33,412 है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 93,58,79,495 सैम्पल्स की टेस्टिंग हो चुकी और 2,20,67,82,853 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.