depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

काबू में कोरोना, कल नहीं हुई कोई मौत, जेएन 1 के मामले बढ़े

कोविड-19काबू में कोरोना, कल नहीं हुई कोई मौत, जेएन 1 के मामले...

Date:

Indian SARS-CoV-2 Genomics Consortium (INSACOG) के आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार की शाम तक कोरोना वायरस के नए सबवैरिएंट जेएन 1 के मामले 11 सौ से ज़्यादा हो चुके हैं। INSACOG के मुताबिक जेएन 1 के मामले अब देश के 16 राज्यों तक पहुँच गए हैं। देश में जेएन 1 के अबतक तक दर्ज 1104 मामलों में अकेले कर्नाटक प्रदेश से 214 मामले हैं, वहीँ आंध्र प्रदेश से 189 और महाराष्ट्र 170 मामले सामने आये हैं, केरल में भी नए वैरिएंट के 154 मामले दर्ज किये गए हैं. INSACOG के मुताबिक अबतक 960 मामलों की पुष्टि हो चुकी है वहीँ शेष की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। बता दें कि बीते साल नवंबर में जेएन 1 के सिर्फ 33 मामले रिपोर्ट हुए थे जिससे अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि जेएन 1 देश में अपने पैर पसारता जा रहा है।

वहीँ कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों का सिलसिला थमा है, स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट के मुताबिक कल इस संक्रमण से पीड़ित किसी भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, वहीँ डेली संक्रमण की संख्या भी गिरकर अब 441 पर आ गयी है. बीते काफी दिनों से कोरोना से होने वाली मौतों का सिलिसला चल रहा था और संक्रमण के नए मामलों की संख्या भी बढ़ रही थी. अनुमान लगाया जा रहा था कि नए साल के जश्न के बाद आने वाले आंकड़ों में कोरोना केसों में वृद्धि होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

कोरोना संक्रमण के एक्टिव केसों की संख्या भी घटकर अब 3238 पर आ गयी है वहीं डिस्चार्ज होने वाले मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. 2020 में इस महामारी के बाद से देश में अबतक संक्रमण के 4,50,21,383 मामले दर्ज किये जा चुके हैं जिनमें 4,44,84,733 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं, वहीँ कोरोना से अबतक मरने वालों की कुल संख्या 5,33,412 है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक देश में अबतक 93,58,79,495 सैम्पल्स की टेस्टिंग हो चुकी और 2,20,67,82,853 लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

भारत में आने को कहीं इसलिए तो बेताब नहीं टेस्ला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अमेरिका पर एलन मस्क...

UNHRC में भारत ने पाक को लगाई लताड़, बताया नाकाम देश

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) के 58वें सत्र की...

थरूर क्या वाकई नाराज़ हैं

अमित बिश्नोईकांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा एक राजनेता के...