Site icon Buziness Bytes Hindi

चेहरे पर लगाएं रोज हिप ऑयल, मिलेगा एक अनोखा नूर!

rose hip oil for skin

लाइफस्टाइल डेस्क। निखरी हुई त्वचा हर किसी की चाहत होती है, लेकिन अगर सही से केयर न की जाए तो काफी दिक्कतें हो जाती है। इसलिए आज हम आपको रोज हिप ऑयल के बारे में बातएंगे, जो की चेहरे की खूबसूरती और निखार बढ़ाने में आपकी मदद करेगा।

इस ऑयल को आपको बाजार से खरीदने की जरूरत नहीं है, ये आप आसानी से घर पर तैयार कर सकती है। बस 1 कटोरी रोज हिप्स ले, 1 कटोरी बादाम का तेल, 1 कटोरी ऑलिव ऑयल, और कुछ बूंदे विटामिन ई।

अब रोज हिप्स को क्रश कर तेल के अंदर डालें और 8-10 दिनों के लिए इसे ढककर अंधेरे कमरे में अलग रख ले। अब किसी बॉटल में इसे छान ले। बस रोज हिप ऑयल तैयार है।

ध्यान रहे आपको रोज हिप्स को सुखाकर इस्तेमाल करना है। बता दे, ये तेल आपका लगभग 1 साल तक चलेगा।

रोज हिप्स तेल के फायदे

रोज हिप्स का तेल त्वचा को हाइड्रेट करता है और ये टोनर की ही तरह काम करता है। ये आपके चेहरे के दाग-धब्बों को दूर भी कर सकता है साथ ही स्किन टोन को भी बेहतर बनता है। इसे आप मेकअप को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती है।

रोज हिप्स तेल का इस्तेमाल कैसे करे?

पहले चेहरे को धो लें और अच्छे से सूख जाने पर तेल को लगाकर मसाज करें। बस दिन में 2 बार इसका इस्तेमाल करे। आपको एक अलग सा नूर दिखने लगेगा।

(Image/Pixabay)

Exit mobile version