टीम इंडिया से ऋषभ पंत को दूर हुए एक लम्बा अरसा हो गया है, टीम में उनकी कमी कई बार बहुत ज़्यादा टीम मैनेजमेंट को खली. बीच बीच में ऐसी खबरे भी आती रही कि ऋषभ की रेकवरी काफी तेज़ हो रही है. अब ऋषभ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें वो कड़ी मेहनत और सख्त वर्कआउट करते हुए दिखाई दे रहे हैं . इन तस्वीरों को देखने के बाद ऋषभ के फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गयी हैं और वो उन्हें जून में होने वाले टी20 विश्व कप में खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऋषभ पंत ने एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें वो अजीबोगरीब ट्रेडमिल पर दौड़ते नज़र आ रहे हैं. ऐसे में लोग जानना चाह रहे हैं कि क्या ये ट्रेडमिल विशेषतौर पर डिज़ाइन की गयी है.
इस ट्रेड मिल के बारे में कई तरह के दावे किये जा रहे हैं, एक दावा यह भी है कि इस ट्रेडमिल को नासा ने डिज़ाइन किया है, ये एक तरह की Anti Gravity Treadmill है जो कि रिकवरी के लिए सबसे बेहतर वर्क आउट देती है. खासकर तौर से ये ट्रेडमिल उन लोगों के लिए बहुत फायमण्ड होती है जो किसी स्पोर्ट्स इंजरी से गुज़रते हैं. इस ट्रेड मिल पर दौड़ते हुए आदमी का शरीर चारों ओर से घिर जाता है. इस मशीन के जरिए कूल्हे और घुटने से जुड़ी इंजरी से रिकवर होने में मदद मिलती है. कीमत की बात करें तो कुछ वेबसाइट पर इस ट्रेडमिल की कीमत 4 से 7 करोड़ रुपये तक बताई गई है. इसका मतलब ये हुआ कि टीम में वापसी के लिए ऋषभ पंत पसीने के साथ करोड़ों रुपये भी बहा रहे हैं.
बता दें कि ऋषभ पंत का 2022 में उत्तराखंड अपने घर जाते हुए एक भयानक रोड एक्सीडेंट हुआ था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट से दूर हैं. अब जाकर ऐसी उम्मीद लग रही है कि टीम में वापसी कर सकते हैं. हालाँकि अभी इसमें कितना और समय लगेगा इस बारे में भी अभी पक्के तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता.