depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

August Auto Sales: अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी, FADA ने जारी किए आंकड़े

बिज़नेसAugust Auto Sales: अगस्त में वाहनों की खुदरा बिक्री 9 प्रतिशत बढ़ी,...

Date:

August Auto Sales: अगस्त 2023 में वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत तक बढ़ी है। अगस्त महीने में वाहनों की बिक्री बढ़कर 3,15,153 पर पहुंच गई है। जो एक साल यानी अगस्त 2022 में 2,95,842 थी। यात्री वाहनों और दोपहिया वाहन सहित सभी सेक्टरों में मजबूत मांग के चलते अगस्त 2023 में वाहनों की खुदरा बिक्री (Automobile retail sales in August) नौ प्रतिशत बढ़ गई है। ऑटो डीलरों के निकाय फाडा ने आज मंगलवार को यह जानकारी दी है।

आंकड़ों के अनुसार पिछले महीने वाहनों की कुल बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 18,18,647 इकाई हो गई है। जो अगस्त 2022 में 16,74,162 इकाई थी। अगस्त 2023 में यात्री वाहनों की बिक्री सात प्रतिशत बढ़कर 3,15,153 इकाई हो गई है। जो एक साल पहले अगस्त 2022 में 2,95,842 इकाई थी।

बाजार में गतिशीलता बनी

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कि यात्री वाहन सेक्टर में विस्तारित ग्राहक योजनाओं के चलते बेहतर वाहन आपूर्ति रही। जिससे बाजार में गतिशीलता बनी रही। समीक्षाधीन महीने में दोपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री छह प्रतिशत बढ़कर 12,54,444 इकाई हो गई है। जो अगस्त 2022 में 11,80,230 इकाई रही थी।

ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी

वाणिज्यिक वाहनों की खुदरा बिक्री पिछले अगस्त महीने सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 75,294 इकाई रही है। ट्रैक्टर की बिक्री 14 प्रतिशत बढ़ी है। तिपहिया वाहनों की खुदरा बिक्री में 66 प्रतिशत की जोरदार बढ़ोतरी हुई है। वाहन सेक्टर में बिक्री में इजाफा होने से माना जा रहा है कि आने वाले त्योहारी सीजन में वाहनों की बिक्री में और ज्यादा इजाफा होगा।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

डॉलर के मुकाबले रुपया फिर 87 के पार

25 फरवरी को दोपहर के कारोबार में रुपया 55...

विराट के शतक से आलोचकों के मुंह पर लग गए ताले

विराट कोहली ने कहा कि उनकी योजना रविवार को...

योगी के गिद्ध और सूअर के जवाब में कंस से तुलना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महाकुंभ की...

पहली बार पूरी दुनिया भारत को लेकर इतनी आशावादी है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत...